प्रदेश रूचि

चुनावी घोषणा पर अमल …इस गांव के सरपंच ने चुनावी घोषणा पर किया अमल..बेटी की शादी में दिए इतने की राशि..बोले घोषणा पर आगे भी अमल किया जाएगादुर्ग में मासूम से अनाचार और हत्याकांड मामले कांग्रेस ने छग के मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन..गृहमंत्री से किए ये मांग*कर्मा जयंती, रामजानकी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं गोटुल स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकरसुशासन तिहार को लेकर मुख्यसचिव ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लिए तैयारियों का जायजा..अधिकारियो को दिए ये निर्देशरामनवमी पर शहर हुआ भगवामय..तो ईधर युवाओं ने आकर्षक झांकियो और डीजे की धुन पर थिरकते आए नजर


*नेता प्रतिपक्ष कौशिक दो दिवसीय प्रवास पर कोठागुड़ेम पहुंचे..तेलंगाना में भाजपा ही लाएगी प्रजा राज्यम : कौशिक*

 

रायपुर/ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक तेलंगाना संपर्क अभियान के तहत तेलंगाना के कोठागुड़ेम विधानसभा में दो दिवसीय प्रवास के लिए पहुंचे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 30 जून व 01 जुलाई को वे दो दिनों तक जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लेंगे व पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से भेंट कर संगठन की मजबूती व विजय तेलंगाना के लिए चर्चा किया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के समग्र विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी जरूरती है। हम जनमानस के सहयोग से तेलंगाना में प्रजा राज्यम की स्थापना करेंगे। यहां पर परिवारवादी पार्टी से जन मानस परेशान है इस जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोठागुड़ेम के हर कार्यकर्ता कर्मयोगी हैं। अपनी मेहनत के प्रतिफल से यहां हमारी सरकार जरूर बनेगी। इस दिशा में हम सबको जुटना होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाना होगा और प्रदेश की विफल सरकार के कारगुजारियों को हमें बताना होगा।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने अपने प्रवास के पहले दिन 30 जून को भद्राचलम के सीतारामचंद्र मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर सबकी उन्नति की कामना की। इस दौरान कोठागुड़ेम विधानसभा क्षेत्र के प्रवक्ता जैन कुमार जी ने सबके राम किताब भेंट किया। मंडल पदाधिकारियों, शक्तिकेन्द्र प्रभारियों, मोर्चा के अध्यक्ष महामंत्री व विधानसभा के कार्यकर्ताओं से भेंट कर संगठन के विस्तार के बारे में चर्चा किया। 01 जुलाई को विधानसभा क्षेत्र के मोर्चा प्रकोष्ठ, बूथ अध्यक्ष, विधानसभा के मंडल प्रभारी व अध्यक्ष से चर्चा करेंगे व तेलंगाना से जुड़ी किसी ऐतिहासिक घटना के बारे में चर्चा कर वे हैदराबाद के लिए रवाना होंगे जहां 2 व 3 जुलाई को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में शामिल होंगें। संपर्क अभियान के दौरान कोठागुड़ेम विधानसभा के प्रभारी वेनुला अशोक व जिलाध्यक्ष कोनेरू चिन्नी, किसान मोर्चा के कोलेरू नागेश्वर, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण अग्रवाल सहित पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!