बालोद जिले में पुलिस विभाग द्वारा नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है..इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार लोगो को नशे से दूर रहने की जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है….इस बीच आज बालोद पुलिस ने बालोद एस पी जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन व एडिशनल एसपी प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में एक साईकल रैली का आयोजन किये…इस रैली के माध्यम से विभाग ने लोगों को नशे से दूर रहने.. नशे के दुष्प्रभाव से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता रैली को एडिशनल एसपी ने हरी झंड़ी दिखारकर गंगा मैया से रवाना किये ..रैली के माध्यम से पूरे बालोद शहर का भ्रमण कर नशा मुक्ति का नारा लगाते हुए साइकिल रैली पर्यावरण पार्क में जाकर संपन्न हुई….. रैली में बालोद जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, व अन्य।विभागों के कर्मचारी शामिल हुए।
देखे वीडियो
अन्य खबरो के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को करे सब्सक्राइब