प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


ईधर दल्लीराजहरा नगर पालिकाउपाध्यक्ष ने की इस्तीफे की पेशकश उधर दल्लीराजहरा में एक सटोरिए के साथ लेनदेन का ऑडियो हुआ वायरल

 

बालोद जिले के दल्लीराजहरा में इन दिनों के जुआ सट्टे का कारोबार की लगातार शिकायत सामने आ रही है वही इन सटोरियों को सत्तापक्ष के कुछ नेताओं की सरंक्षण की बात भी लगातार सामने आते रही ऐसे ही आरोपो के साथ 2 दिन पहले दल्लीराजहरा नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन ने बालोद कलेक्टर को अपना इस्तीफा सौपा था लेकिन जनप्रतिनिधियों के इस्तीफे की अपनी एक प्रशासनिक व कानूनी प्रक्रिया के चलते इस्तीफा स्वीकार नही हुआ है लेकिन इस्तीफे के महज दो दिनों के भीतर वायरल ऑडियो ने दल्लीराजहरा की राजनीति में भूचाल सा आ गया है बताया जा रहा है कि वायरल ऑडियो 2 से 3 माह पुराना है वही सूत्रों की माने तो इसी वायरल के बाद संतोष देवांगन द्वारा इस्तीफा देने की बात सामने आ रही है वही मिली जानकारी के अनुसार दल्लीराजहरा में बढ़ते जुआ सट्टा पर कार्यवाही नही होने तथा जनप्रतिनिधियों के सरंक्षण के मामले को लेकर दल्लीराजहरा नगरपालिका उपाध्यक्ष आंदोलन व धरना प्रदर्शन कर सकते है । बहरहाल देखना होगा वायरल ऑडियो से पर्दा कब हटेगा और क्या इसमे कोई राजनीतिक चेहरा सामने आएगा…वही ऐसी ही एक ऑडियो चखना दुकान के नाम से वायरल हो रही.है 

 

खबरो के लेटेस्ट अपडेट के लिए पढ़ते रहे प्रदेशरूचि व हमारे यूट्यूब चैनल को करे सब्सक्राइब

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!