बालोद-भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के तहत भविष्य में होने वाली भर्तियों को लेकर दल्लीराजहरा के युवक काग्रेस ने मशाल जुलूस निकालकर इस योजना का विरोध जताया गया ।अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस अब सड़कों पर है।युवक कांग्रेस की ओर से जैन भवन से गुप्ता चौक तक मशाल जुलूस निकालकर विरोध किया।इस दौरान युवक काग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग किया गया।नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर , ब्लॉक कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर , सेवादल प्रदेश अतिरिक्त संगठक संतोष पांडेय , पूर्व न.पा उपाध्यक्ष रवि जैसवाल , प्रवीण शर्मा , युकां जिला प्रभारी महासचिव परितोष हंसपाल , जिला खेल प्रकोष्ठ विलियम भावरा , काकू रंधावा , झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रदीप बबलू की उपस्थिति में युवा कांग्रेस के नेता भरत देवांगन के नेतृत्व में युवाओं ने जैन भवन चौक से गुप्त चौक तक मशाल संग , “देश के भविष्य संग खिलवाड़ बंद करो” के नारों संग पैदल रैली निकाली गई ।
अग्निपथ का देश भर में हो रहा विरोध
युवक काग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा कि अग्निपथ योजना में 4 वर्षीय के कार्यकाल हेतु सेना में नौकरी के सहारे जिस प्रकार मोदी सरकार ने वोट बैंक हेतु युवाओं पर निशाना साधा है वो अब देश भर के युवाओं को समझ आ चुका है ।
युवाओं के भविष्य से आगामी लोकसभा चुनावों में वोट बैंक हेतु खिलवाड़ करने का पूरे देश भर मे विरोध हो रहा है ।पर हर एक मंज़र में देश के भविष्य , देश के युवाओं के संग राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी श्रीवास व महासचिव पूर्णचंद(कोको) पाढ़ी के नेतृत्व में भारतीय युवा कांग्रेस खड़ी है इसके बाद जैन भवन चौक में युवाओं के भविष्य से इस खिलवाड़ के खिलाफ अपने विचार रखे ।
जहां पर न.पा अध्यक्ष शीबू नायर ने इस योजना में आने वाली खामियों को युवाओं को बताया गया और युवाओं से इसका विरोध शांतिप्रिय तरीके से करने की अपील किया। परितोष हंसपाल व भरत देवांगन ने बताया कि इस योजना में वोट बैंक हेतू कई त्रुटियों संग अफरातफरी में लागू किया गया है , जिसे या तो संशोधित किया जाए , या वापिस लिया जाए ।इस विरोध प्रदर्शन में आदित्य रामटेके, अदिभ भगत,दिनेश यादव,दिनेश साहू,नीरज साहू,हेमंत पटेल,चंदन ठाकुर,राहुल कडपती,जसविंदर सिंह,रौनक साहू,राजन,हिमांशु,विकास जैन मित्तल,अविनाश बारले,जावेद खान,अमन मेश्राम,सलमान,विनय साहू,गीतेश,खिलेश पटेल,रितिक,जीवन राजपूत,लोमेश रामटेके,यश गंजीर,आर्यन,इशू,लक्की,मुकेश ,संवेल ,कृष्णकांत,अंशु , राजू विनायक ,
लोकेश्वर ,राज ,खिलेश्वर तारम,अक्षय कुमार ,नेमसिंघ , कमल किशोर , शेष भुआर्य व बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे ।