प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


*Video:- सुरेगांव में एक महिला के मौत के बाद गांव के सभी जल स्त्रोतों को किया गया क्लोरिनेशन….आखिर कैसे हुई महिला की मौत…मामले पर क्या कहते है अधिकारी*

 

 

बालोद जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम सुरेगॉव में आज उल्दी-दस्त के प्रकरण की जानकारी मिलने पर कलेक्टर जनमेजय महोबे ग्राम पहुॅचे और उपचार करा रहे ग्रामीणों से चर्चा कर उनका हालचाल जाना। कलेक्टर ने प्रभावितों का बेहतर उपचार करने के निर्देश चिकित्सकों को दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता आर.के.धनंजय ने बताया कि ग्राम सुरेगांव के समस्त कुंआ को क्लोरिनेशन किया गया है, तथा सभी जल स्त्रोतों का नमूना जिला जल जांच प्रयोगशाला भेज दिया गया है, उक्त गांव के सभी जल स्त्रोतों के जल की जांच रिपोर्ट जल्द आ जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्राम में वर्तमान में नए स्टैंड पोस्ट और टैंकर की व्यवस्था कर दी गई है साथ ही स्वास्थ्य विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कर्मचारी लगातार निगरानी की जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.मंडल ने बताया कि ग्राम सुरेगॉव में उल्दी-दस्त की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के जिला व विकासखण्ड काम्बेक्ट टीम के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा ग्राम सुरेगॉव का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम सुरेगॉव में प्रमिला साहू पति श्री रूखम साहू उम्र 45 वर्ष को 14 जून को मनरेगा कार्य पश्चात् उल्टी-दस्त एवं कमजोरी की शिकायत होने पर निजी चिकित्सक के द्वारा घर पर ही उपचार किया गया तथा 15 जून 2022 की रात्रि 02 से 03 बजे के मध्य प्रमिला साहू की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता के माध्यम से प्राप्त जानकारी पश्चात् ग्राम में निरीक्षण एवं उपचार हेतु जिला व विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य टीम के द्वारा पीड़ित के घर एवं आसपास के क्षेत्र में निरीक्षण किया गया। प्रभावित घर में पेयजल हेतु कुएं का पानी का उपयोग किया जा रहा था। जिसे जॉच रिपोर्ट आने तक पानी के उपयोग हेतु प्रतिबंधित किया गया है।

🖕🖕🖕🖕अन्य खबरों के लिए सब्सक्राइब करे हमारे चैनल को

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ग्राम में कुल 08 मरीज प्रभावित हुए हैं, जिसमें से 03 मरीजों का उपचार जिला चिकित्सालय राजनांदगॉव, 01 मरीज का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुन्दा और 03 मरीजों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरेगॉव में किया जा रहा है। उन्हेंने बताया कि ग्राम में मोबाईल मेडिकल यूनिट, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरेगांव के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से 33 सदस्यों को प्राथमिक उपचार दिया गया। ग्राम व प्रभावित घर में क्लोरिन टेबलेट, जींक टेबलेट, ओ.आर.एस. पैकेट स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदाय किया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम सुरेगॉव में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मितानिन, स्थानीय कार्यकर्ताओं की बैठक आहुत की गई। उन्हें ग्राम में लगातार मुनादी कराकर सभी ग्रामवासियों को पानी उबालकर पीने एवं भोज्य पदार्थों को ढंककर रखने व बासी भोजन न करने की सलाह दी गई तथा पीने के पानी में क्लोरिन की गोली का उपयोग करने सलाह दी गई। प्रभावित ग्राम में 07 दिवस तक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से विशेष निगरानी हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!