प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


*विधायक संगीता का जनसम्पर्क दौरा कार्यक्रम : ग्राम करकाभाट में बटालियन द्वारा घेरे में लेकर बंद किये गए माँ शीतला मंदिर का रास्ता ग्रामीणों के लिए खुलवाएंगे*

 

बालोद/ गुरुर। संजारी-बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने मंगलवार को बालोद विकासखंड के ग्राम करकाभाट, कन्नेवाड़ा, पर्रेगुड़ा व दर्रीटोला में जनसंपर्क दौरा किया। विधायक द्वारा किये जा रहे जनसम्पर्क दौरा को क्षेत्रवासियों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। इन सभी ग्रामों में विधायक के आगमन पर आत्मीयता से स्वागत किया गया तदोपरांत आयोजित सभा में उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा करते हुए विधायक उनकी एवं गांव की समस्याओं व मांगों से अवगत हुई। ग्रामीणों ने बेझिझक अपनी समस्याएं रखी। वहीं इस दौरान कुछ ऐसे मामले भी सामने आए जो महीनों से लंबित थे और सही दिशा निर्देशन के अभाव में इनका समाधान नहीं हो पा रहा था। विधायक ने स्थल पर सुलझने योग्य समस्याओं का निराकरण करते हुए अन्य समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए मौके पर ही मौजूद पंचायत विभाग, राजस्व विभाग व कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

*बटालियन द्वारा घेरे में लेकर बंद किये गए माँ शीतला मंदिर का रास्ता ग्रामीणों के लिए खुलवाएंगे:*

करकाभाट के ग्रामीणों ने बताया कि विभिन्न पर्वों एवं अवसरों पर शीतला मंदिर में जाने की परंपरा एवं मान्यता रही है लेकिन ग्राम में स्थित 21वीं बटालियन के द्वारा उनके ग्राम के शीतला मंदिर को अपने घेरे के अंदर लेकर तालाबंदी कर दिया गया है जिसके कारण ग्रामवासी शीतला मंदिर में नहीं जा पाते। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने ग्रामीणों को पूर्ण आश्वस्त किया कि संबंधित से बात कर शीतला मन्दिर जाने के रास्ते को खुलवाएंगे एवं इसकी ताला-चाबी भी ग्रामीणों को दिलवाएंगे।

*परिवार सहमति दें तो मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों का करवाएंगे दिव्यांग स्कूल में एडमिशन*

वैसे तो विधायक संगीता सिन्हा का अपने क्षेत्रवासियों के प्रति अपनापन एवं लगाव का दृश्य हमने कई बार देखा है। लेकिन ग्राम कन्नेवाड़ा में विधायक के वात्सल्य और ममता का दृश्य उस वक्त देखने मिला जब दिव्यांग टेमेश्वर कुलदीप अपने मानसिक दिव्यांग बच्चे हेमलता और योगेंद्र को लेकर आया। उनकी समस्या से अवगत होते हुए विधायक ने परिवार की सहमति होने पर दोनों बच्चों को दिव्यांगजनो के लिए संचालित विशेष आवासीय विद्यालय में एडमिशन कराने की जिम्मेदारी ली ताकि उनकी समझ के अनुरूप उन्हें विशेष शिक्षा एवं देखभाल मिल सके। विधायक के इस संवेदनशीलता से सभा में उपस्थित सभी लोग भाव विभोर हो गए और इसे बढ़िया कदम बताया। इसी प्रकार करकाभाट के शकुन बाई एवं कन्नेवाड़ा के पिंकी कुलदीप की स्थिति को देखते हुए इन्हें जनसम्पर्क अनुदान से 05-05 हजार रु की आर्थिक सहायता देने की स्वीकृति प्रदान की।

*आवास, पेंशन के मामलों में भी जल्द निराकरण का प्रयास*

आवास, पेंशन की माँग एवं मनरेगा के लंबित भुगतान आदि के प्राप्त प्रकरण को मौके पर उपस्थित जनपद पंचायत बालोद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं राजस्व विभाग के मामलों को वहाँ उपस्थित बालोद तहसीलदार से चर्चा कर आवेदकों को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए निराकृत किया गया। मौके पर कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

*राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का आवेदन 10 जून तक पंचायत में जमा करें*

विधायक द्वारा राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ प्रत्येक पात्र परिवारों को लेने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि छूटे हुए पात्र हितग्राही 10 जून तक अपना आवेदन पंचायतों में जमा कर सकते हैं ताकि उन्हें पात्रता के आधार पर सरकार द्वारा दी जाने वाली 7000 राशि शीघ्र प्राप्त हो।

*गांव की प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत करेंगे निर्माण कार्य*

इसी प्रकार निर्माण कार्य सम्बन्धी माँगों पर विधायक ने गांव के सबसे जरूरी कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति प्रदान करने की बात कही। विधायक ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए भूपेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं लोगों को इसका लाभ मिल रहा है या नहीं इस बारे में भी जानने का प्रयास किया।

*विधायक निधि से बनाने वाली सीसी रोड का किया भूमिपूजन, हुई नई घोषणा भी*

विधायक ने ग्राम दर्रीटोला में विधायक निधि से 05 लाख रु की लागत से बनने वाले श्मशान घाट पहुँच मार्ग के सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन भी की। ग्रामीणों की मांग पर भोलापठार में सोलर लाइट लगाने एवं दर्रीटोला में मुक्तिधाम शेड निर्माण करने की घोषणा भी की।

*आज इन ग्रामों में पहुचेंगी विधायक*

आज बुधवार को अपरान्ह 03 बजे से 05 बजे तक ग्राम देवारभाट, गस्तीटोला, अंधियाटोला एवं औरभांठा में जनसम्पर्क दौरा निर्धारित है।

*ये रहे जनसपंर्क के सहभागी*

जनसंपर्क दौरे में विधायक के साथ उनके प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव, ब्लाक महामन्त्री रोहित सागर, मीडिया प्रभारी देवेन्द्र साहू, ऐनु राम साहू, सरपंच एवं पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!