प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


सड़क हादसे में पिता पुत्री की मौत के बाद गुदुम गुदुम में चक्काजाम करने वाले 13 लोगो पर दर्ज हुआ मामला

बालोद-जिले के डोंडी थाना क्षेत्र के मेन रोड गुदुम में रविवार को ट्रक से बाइक सवार पिता- पुत्री के मौत के बाद लोगो ने सड़क जाम लगा दिया था।जिस पर ट्रक चालक की रिपोर्ट पर डोंडी पुलिस ने चक्काजाम कर रहे 13 लोगो पर धारा 147,341 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि रविवार को 04 बजे अपनी गाड़ी सीजी 04-जेसी 9271 लेकर राजहरा से कच्चे माइंस लोडिंग के लिये जा रहा था तभी ग्राम गुदुम पुराना पंचायत भवन के सामने मेनरोड में वाहन दुर्घटना में मृत व्यक्ति के शरीर को रोड के बीच में रखकर मुख्य मार्ग में चक्का जाम कर रास्ता बंद कर दिये थे जिससे बड़ी सख्या में गाड़िया रोड के दोनों ओर किनारे खड़ी थी। अपनी गाड़ी को रोड किनारे खड़ी कर जाकर देखा जहां कुछ लोग चक्काजाम कर शासन प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी कर रहे थे। जिससे दल्ली राजहरा से भानुप्रतापपुर जाने वाली रास्ता पुरी तरह से बंद था। जिस से गाड़ियों में चलने वाले यात्री काफी परेशान थे। चक्का जाम कर नारेबाजी करने वाले के बारे में चक्काजाम के पास खड़े लोगों से पुछताछ करने पर उन लोगो ने अपने नाम हिन्छाराम साहू नर्रालगुड़ा, भुनेश्वर कोसमा नर्रालगुड़ा, दुरसिंह कोठारी गुदुम, थानसिंग कोमरे गुदुम, डोमन लाल नर्रालगुड़ा, संग्राम हल्बा बताये एवं अन्य लोगों के नाम नही पता बताये। इन लोगों के द्वारा चक्का जाम करने के कारण समय पर अपने काम में नही पहुंच पाया। मेरे ही तरह कई बस,ट्रक,एवं अन्य गाड़ियों में सवार लोगों को भी आने जाने में परेशानिया हुई है शासन प्रशासन एवं पुलिस द्वारा कई घंटे चक्का जाम कर रास्ता बंद कराये लोगों से रोड खाली कराने पर आना जाना शुरु हुआ। ट्रक चालक ने उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की रिपोर्ट डोंडी थाने में दर्ज कराई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!