धमतरी…..नाबालिक लड़की को अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी युवक को दुगली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है….मामला दुगली थाना क्षेत्र का है… पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 30 अप्रैल को परिजनों ने नाबालिक लड़की बिना कुछ बोले घर से कहीं चले जाने और किसी अज्ञात के द्वारा अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट दुगली थाना में दर्ज कराया था… वहीँ परिजनों के रिपोर्ट दुगली पुलिस ने गुम इंसान, और अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 के मामला दर्ज कर ,लड़की की तलाश शुरू कर दी… तभी पुलिस को तकनीकी माध्यम से पता चला कि अपहृता तमिलनाडु में है…जिसके बाद पुलिस की टीम तमिलनाडु भेजी गई…जहाँ आरोपी बार – बार अपना ठिकाना बदल रहा था… आखिरकार पुलिस की टीम ने सूझबूझ के साथ अपहृता का तलाश किया और तमिलनाडु के राजपुडुकीडी थाना कैथर,जिला थुतुकुडी से अपहृता को आरोपी के कब्जे से बरामद किया…वहीँ आरोपी संजू उर्फ संजीव पिता – स्व. लोकेश नेताम उम्र 19 वर्ष निवासी उमरगांव थाना सिहावा के विरूद्ध धारा 363,376 भादवि पॉक्सो एक्ट के धारा 4,6 के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है…इस पूरे कार्रवाई में दुगली थाना प्रभारी डी.के. कुर्रे, हेड कॉन्स्टेबल डोमार सिंह ध्रुव, कॉन्स्टेबल घनश्याम साहू, विष्णु मरकाम का योगदान रहा….