बालोद-शनिवार को जिला मुख्यालय में दुर्ग संभाग स्तरीय बैठक रखी गई थी। बैठक में छत्तीसगढ़ शिक्षक फेडरेशन के आगामी कलम रख, मशाल उठा आंदोलन की तैयारियों के संबंध समीक्षा की गई। बैठक में जिला संयोजकों के द्वारा तैयारियों के संबंध विस्तृत जानकारी दी गई। सभी ने 30 मई को प्रथम चरण आंदोलन के तहत प्रदर्शन व हड़ताल नोटिस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। फेडरेशन से जुड़े प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी, चंद्रशेखर तिवारी, संजय सिंह, अजय तिवारी, पंकज पांडे, सत्येन्द्र देवांगन ने आंदोलन को सफल बनाने मार्गदर्शन दिए। प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने प्रस्तावित चार चरणों के आंदोलन हेतु लिए गए निर्णय के संबंध में विस्तृत प्रकाश डाला, जिसे उपस्थित साथियों ने करतल ध्वनि से फेडरेशन के निर्णय का स्वागत किया। बालोद संयोजक मधुकांत यदु ने प्रांतीय पदाधिकारियों का सम्मान करते हुए स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।अन्य जिले के जिला संयोजकों ने तैयारियों के संबंध में प्रांतीय निकाय को अवगत कराया। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के जिला अध्यक्ष सहित भारी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे।
- Home
- कलम रख, मशाल उठा आंदोलन की तैयारी में जुटे ये संगठन..30 मई को प्रथम चरण आंदोलन की होगी शुरुआत