प्रदेश रूचि


जैनमुनि के खिलाफ टिप्पणी मामले में डौंडीलोहारा के इन युवकों ने गृहमंत्री से किये मुलाकात… अमित बघेल के।खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर दिए ज्ञापन

बालोद-जैन मुनियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से जैन समाज के लोगों में खासी नाराजगी है।जिसके विरोध में शनिवार को रायपुर में नमो लोढ़ा के नेतृत्व में ग्रह मंत्री ताम्रध्वज साहू को ज्ञापन सौपकर छतीसगड़िया क्रांति सेना के प्रदेशाध्यक्ष अमित बधेल के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया हैं। इस पर ग्रह मंत्री ने उक्त मांग को प्राथमिकता देते हुए त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया हैं। इसके बाद जैन समाज के लोगो ने रायपुर के सिविल थाना में अमित बधेल के खिलाफ कार्यवाही को लेकर ज्ञापन सौपा हैं।

आमजन को उकसाकर राज्य में अशांति फैलाने का काम रही क्रांति सेना

छतीसगाड़िया क्रांति सेना के प्रदेशाध्यक्ष अमित बधेल द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचानें, दो वर्गों व समुहो के मध्य शत्रुता कटुता, वैमनस्यता पैदा करने, आमजन को उकसाकर राज्य में अशांति फैलाने, जीव जन्तु पर कूरता करने व जीव न मिलने पर मानववध करने उत्प्रेरित करने, भड़काउ भाषण देकर राज्य के नागरिकों को एक दूसरे के विरुद्ध भड़काने, संविधान एवं विधि के विपरित कथन केखिलाफ जैन समाज के लोगो ने ग्रह मंत्री ताम्रध्वज साहू को ज्ञापन सौपा हैं।ओम लोढ़ा ने बताया कि छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल एवं उनके पदाधिकारी व उनके साथ एक समर्थको, उपद्रवियों द्वारा राज्य में अशांति फैलाने की मंशा व दुर्भावना के साथ अपराधिक षड्यंत्र करते हुये 25 मई को एक सभा का आयोजन किया जिसका वीडियो सोशल मिडिया के माध्यम से आपके थाना क्षेत्र में देखा है।उक्त वीडिओ में अमित बघेल द्वारा जैन मुनियों पर अभद्र टिप्पणी करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के निवासीयों के मध्य वैमनस्यता बढानें, लोक शांति को भंग करने के आशय से, धर्म विशेष के साथ साथ, परदेसीया कहकर नागरिको के मध्य आपसी घृणा बढानें, साशय अपमान करते हुए लोक रिष्टीकारक वक्तव्य दिया है।इस दौरान प्रमुख रूप से ओम लोढ़ा, जिनेन्द्र जैन, हिमांशु जैन,विजय जैन सहित जैन समाज के अन्य लोग बड़ी सख्या में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!