बालोद-बालोद ब्लाक के ग्राम निपानी में नियमों के विरुद्ध संचालन करने वाले चन्द्राकर आरा मशीन को वन विभाग की टीम ने शील कर दिया हैं। ग्राम निपानी के चन्द्राकर आरा मिल में अवैध रूप से प्रतिबंधित लकड़ी कहुआ का जखीरा होने की लगातार शिकायत मिलने पर वन विभाग के डीएफओ के निर्देश पर शुक्रवार को एसडीईओ डाहीरे,रेंजर रियाज खान निपानी स्थित चन्द्राकर आरा मिल में छापा मारने पहुचे जहाँ जाच के दौरान प्रतिबंधित लकड़ी कहुआ बड़ी मात्रा में स्टॉक पाया गया जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने उक्त आरा मिल को सील कर दिया हैं।और आगे की कार्यवाही की जा रही हैं। वन विभाग के इस कार्रवाई से मशीन संचालको में हड़कंप मचा हुआ है।बालोद जिले के डीएफओ आयुष जैन के निर्देश पर एसडीईओ की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को बालोद ब्लाक के निपानी में चल रही आरा मशीनों पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वन विभाग को भारी गड़बड़ी मिली।

धड़ल्ले से हो रहा पेड़ कटान
बता दें कि बालोद के विभिन्न गांवों में प्रतिबंधित पेड़ों की कटान का कार्य जोरों पर है। कई हरे भरे को लकड़ी माफियाओं ने काट दिया। जहां कभी बाग बगीचे थे, अब वह जगह वीरान हो चुका है। एक तरफ पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने के लिए सरकार अधिक से अधिक पेड़ पौधों लगाने का बढ़ावा दे रही है, वहीं दूसरी ओर लकड़ी माफिया आधुनिक मशीनों से पेड़ों को धाराशाही करने में जुटे हैं।वन विभाग की टीम द्वारा लगातार दूसरे दिन यह कार्रवाई की गई है। इससे आरा मशीन संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। टीम ने कहा कि क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे आरा मशीन को जांच के बाद सील किया गया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।