गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर एवं तहसील कार्यालय अर्जुंदा से 8 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत चीचा में माता तालाब वार्ड नंबर 6 में तालाब गहरीकरण के लिए ग्रामीणों की मांग के अनुसार राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 18 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुआ है आपको बता दें कि और रोजगार गारंटी का कार्य विगत 2 सप्ताह से चल रहे हैं परंतु सरकारी तालाब का खसरा नंबर 409 से लगा हुआ रोजगार गारंटी के मेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेनी राम साहू के द्वारा शासकीय जमीन को अपना निजी जमीन बताकर स्टे लगा दिया गया जिससे आज ग्रामीणों में काफी आक्रोश और स्थानीय तहसीलदार के द्वारा शासकीय जमीन पर कैसे स्टे दिया गया यह तो मजदूरों के लिए बड़ी समस्या सामने आ गई है एक तरफ पंचायत सचिव की हड़ताल एवं रोजगार सहायक के हड़ताल के कारण कई महीनों से रोजगार गारंटी का कार्य प्रभावित रहा परंतु बरसात के पहले रोजगार गारंटी व सौंदर्यीकरण को लेकर कार्य को रुकवाने स्थानीय तहसीलदार ममता टावरी के द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच को नोटिस देकर रोजगार गारंटी की कार्य को रुकवाने से आज रोजगार गारंटी में लगे मजदूरों को में काफी आक्रोश पनप रहा है आज मजदूरों की संख्या लगभग तीन सौ की संख्या में मजदूर गहरीकरण के जगह में बैठ कर अपना आज रोजगार की मांग करने लगे हैं।
देखे वीडियो
आपको बता दें कि आवेदक बेनी राम साहू आत्मा स्वर्गीय राम साहू निवासी ग्राम शिक्षा के द्वारा स्थित खसरा नंबर 406 407 रकबा भूमि स्वामी हक में होना बताया गया है इस कार्य को स्थानीय तहसील देवरी के द्वारा दिया गया है परंतु के द्वारा लगा हुआ सरकारी जमीन को भी अपना बताकर ग्रामीणों को डराया धमकाया जाता है।
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 साल से पदस्थ पंचायत सचिव अब तक ग्रामीणों का किसी प्रकार की समस्या नहीं सुनते बल्कि वह कार्यस्थल पर निरीक्षण करने भी नहीं जाते हैं जिससे पंचायत सचिव रश्मि निर्मलकर के प्रति काफी आक्रोश पनप रहा है
मेट रामसिंह सिन्हा पुरुषोत्तम साहू पूर्णिमा साहू रामेश्वरी सिन्हा खिलेश्वरी ठाकुर मोतीराम ठाकुर शारदा ठाकुर उन्होंने बताया कि गांव के कोई भी सरकारी काम में बाधा डालने के लिए बेनी राम साहू के द्वारा बार-बार विरोध किया करता है जबकि इनके विरोध के चलते आज 300 मजदूर तालाब में बैठ कर अपना समय बिता दिए आज की मजदूरी क्या शासन बिना काम करे देंगे या मजदूरों की परेशानी की समस्या का समाधान करेंगे
समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपंच को तहसीलदार से नोटिस के माध्यम से काम रुकवाने के लिए नोटिस दिया गया है अभी तक सरपंच और उपसरपंच विधायक से मुलाकात करने जाने की बात ग्रामीणों ने बता रहे हैं।
लक्ष्मीनारायण भीम का कहना है कि शासकीय जमीन का खसरा नंबर 409 है तो इस जमीन पर रोजगार गारंटी तहसीलदार के द्वारा कार्य क्यों बंद कराया गया जांच का विषय है।
ग्राम पंचायत के उपसरपंच तेजराम साहू का कहना है बिना जांच किए आखिर सरकारी जगह कमरे का कार्य तहसीलदार के द्वारा रुकवा दिया गया है जांच कर कार्य चालू करने की मांग कर रहे हैं।।