बालोद :- सीएम भूपेश बघेल अपने एक दिवसीय दौरे में बालोद जिले के दो अलग अलग सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हुए सबसे पहले साहू समाज के कर्मा महोत्सव के बाद डौंडी ब्लाक के घोटिया पहुंचे….जहां पर छत्तीसगढ़ निषाद समाज के जिला स्तरीय वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए …इस दौरान सीएम ने सबसे पहले समाज के लोगो के साथ तालाब पहुंच तालाब में जाल फेंके… जिसके बाद भगवान राम लक्ष्मण व माता सीता का पूजा अर्चना कर अधिवेशन में शामिल हुए….जहां पर समाज के लोगों ने अपने पारंपरिक जाल को सीएम के ऊपर न्यौछावर करते हुए सम्मान किया…
देखे वीडियो और सब्सक्राइब करे हमारे यूट्यूब चैनल को
वही ग्रामीणो ने भी फूलों के हार से मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किये…इस दौरान सम्माज की ओर से संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद ने कांस्य नाव भेंटकर सीएम का अभिवादन किये….वही मंच के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक व मंत्री अनिला भेड़िया बालोद विधायक संगीता सिन्हा के अलावा संसदीय सचिव ने अपने क्षेत्र के विकासकार्यो की मांग रखी जिसमे सीएम ने घोटिया में मंगलभवन व महाविद्यालय बनाने की घोषणा किये….वही पिछले करीब डेढ़ माह से अनिश्चित कालीन हड़ताल में है जिसको लेकर सीएम ने बड़ा दिया और कहा कि एक तरफ अभी मजदूरों का काम है गर्मी के बाद इनका काम नही चलेगा तथा मनरेगा कर्मचारियों द्वारा गलत समय मे हड़ताल करने की बात कहते दिखे…वही सीएम ने कहा कि सरकार ने इनकी वेतनमान में वृध्दि करते हुए 4 हजार रुपये बढ़ा दिए थे..इसके बाद भी हड़ताल कर रहे है