बालोद – बालोद तथा धमतरी जिले में साहू समाज द्वारा आयोजित कर्मा महोत्सव तथा भूमिपूजन कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री सहित प्रदेश अन्य जगहों के भी सामाजिक पदाधिकारी सिरकत करेंगे लेकिन इन दोनों कार्यक्रमों में साहू समाज से ही जुड़े दिग्गज व वरिष्ठ नेता व सूबे के जेल व लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू का नाम इन दोनों कार्यक्रमों के कार्ड में नही है आपको बतादे ताम्रध्वज साहू जिन्होंने साहू समाज को एक मजबूत संग़ठन बनाने हेतु प्रदेश साहू संघ में अध्यक्ष रहते हुये उन्होंने एक समाज को मजबूत किया तथा हाल ही में।ग्रामीण स्तर पर कई कर्मा जयंती कार्यक्रमों में शिरकत कर चुके है और इन कार्यक्रमों में भी मंत्री साहू द्वारा गुटबाजी से ऊपर उठकर समाज को संगठित करने की दिशा लगातार एक स्वर में लोगो से अपील करते नजर आते है इससे पहले भी रायपुर में सामाजिक कार्यक्रम में मंत्री का नाम लिखा गया था जिसका खण्डन मंत्री ने किया था और मंच के माध्यम मंत्री जी यहाँ तक कहे थे कि हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है उसे देखना होगा आपको।बतादे ताम्रध्वज साहू भले ही आज सूबे के सरकार में एक ओहदेदार पद पर आसीन है लेकिन उनका सहजता और सरलता किसी से छिपी नही है लेकिन पिछले कुछ समय से जिले में होने।वाले सामाजिक कार्यक्रमो में लगातार गुटबाजी की बाते सामने आ रही है
गुंडरदेही कार्यक्रम में भी ऐसे ही गुटबाजी को लेकर स्थानीय अखबारों में।हुई घी खबर प्रकाशित
आपको बतादे पिछले माह बालोद जिले के गुंडरदेही में कर्मा जयंती का कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसमे भी प्रदेश के मुख्यमंत्री का आगमन हुआ था लेकिन इस कार्यक्रम में न प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए थे न ही उस कार्यक्रम दीपक ताराचंद साहू और न ही ताम्रध्वज साहू वही कार्यक्रम के बाद स्थानीय अखबारों में भी गुटबाजी को लेकर खबरे प्रकाशित हुई।थी
निमंत्रण कार्ड में मंत्री ताम्रध्वज साहू का नाम नही होने से समाज के।लोगो मे।नाराजगी
बालोद तथा धमतरी जिले में साहू समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ व सूबे के कद्दावर मंत्री का नाम नही होने से समाज।से।जुड़े कई पदाधिकारी व वरिष्ठ लोगो ने इस पर नाराजगी जताई और इसे समाज के लिए घातक बताया वही पूर्व अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी के निधन पश्चात सामाजिक संगठन में गुटबाजी बढ़ने की बात लगातार सामने आई है वही मामले को लेकर दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र समाज से जुड़े कुछ पदाधिकारी ने प्रदेशरूचि से चर्चा कर बताया कि पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से हमारे मंत्री जी की अनदेखी की जा रही है इसे लेकर जल्द ही समाज में अपना विरोध दर्ज कराएंगे ।