प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


*आमापारा वार्डवासियों ने मंत्री अनिला भेड़िया से किये मुलाकात..स्कूल की समस्या को लेकर रखी अपनी समस्या…3 वार्डो के बच्चो को प्राथमिक शिक्षा के लिए जान जोखिम में डालकर करना पड़ता है अन्य वार्डो तक सफर..सीएम से मुलाकात के।लिए मांगे समय*

बालोद- जिला मुख्यालय में स्थित क्षेत्र की 1970 से संचालित कक्षा पहली से आठवीं तक हिंदी माध्यम विद्यालय को पिछले सत्र के दौरान बंद कर दिया गया हैं।जिसके कारण वार्ड के 12,13 व 14 के गरीब व मध्यम वर्ग के बच्चे हिंदी माध्यम स्कूल में अध्यापन करने के लिए नेशनल हाईवे क्रमांक 930 के सड़क को पार कर अन्य स्कूलों में जाते है। जिससे अभिभावकों को अपने बच्चे को लेकर खतरे का भय हमेशा बना रहता हैं। वार्ड के लोगो ने आमापारा में कक्षा पहली से आठवीं तक हिंदी माध्यम विद्यालय पूर्व की भांति संचालन करने व स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्राचार्य को हटाने की मांग को लेकर वार्ड पार्षद योगराज भारती के नेतृत्व में वार्डवासियों ने शनिवार को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के परिसर में महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़ियाँ,संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद,क्षेत्रीय विधायक संगीता सिन्हा व कलेक्टर जनमजेय मोहबे को ज्ञापन सौपा। इस दौरान विधायक संगीता सिन्हा ने वार्डवासियों की मांग पर मुख्यमंत्री से इस सबंध में बात करने का आश्वासन दिया।जिस पर कलेक्टर ने कहा कि वार्ड के चार लोगों के प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री से मिलाने का आश्वासन वार्डवासियों को दिया गया।

विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलवाने का वार्डवासियों को दिया आश्वासन

आमापारा के वार्डवासियों ने कक्षा पहली से आठवीं तक हिंदी माध्यम विद्यालय पूर्व की भांति संचालन करने की मांग को लेकर महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़ियाँ,ससदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद ,क्षेत्रीय विधायक संगीता सिन्हा व कलेक्टर जन्मजेय मोहबे को ज्ञापन सौपकर हिंदी माध्यम विद्यालय संचालन करने की मांग किया गया।जिस पर विधायक संगीता सिन्हा ने इस सबंध में मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया।कलेक्टर ने वार्डवासियों के चार सदस्य टीम को मिलवाने का आश्वासन दिया गया। जिस पर वार्ड के लोगो ने संतोष जाहिर किया।


छात्र हित को ध्यान रखते हुए आमापारा में हिंदी माध्यम विद्यालय फिर से संचालन करे प्रशासन

 

बता दे आमापारा के इंग्लिश मीडियम स्कूल के शुरू हो जाने से हिंदी मीडियम स्कूल बंद हो गया है। वार्डवासियों ने स्कूल के संबंध में अपनी मांग को लेकर पिछले एक वर्ष से स्थानीय प्रशासन से लगातार मांग किया जा रहा हैं।लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा जिसको लेकर वार्डवासियों में नराजगी देखी जा रही हैं। पालकों का कहना है कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए इंग्लिश मीडियम स्कूल तो चले बशर्ते कि हिंदी माध्यम का स्कूल यथावत संचालित रहे।

स्कूल बंद होने से हो रही पढ़ाई प्रभावित

आमापारा में स्कूल 1970 से संचालित हो रही थी। पहले यहां पांचवी तक की कक्षाएं लगती थी फिर 2011 में इसे हाईस्कूल के तौर पर उन्नायन किया गया। आमापारा के नामचीन हस्तियों ने यही से शिक्षा प्राप्त की है। इस विद्यालय ने अपना सफर बहुत ही खूबसूरती के साथ तय किया। इस स्कूल में कक्षा पहली से लेकर 10वीं तक के छात्र अध्ययन करते थे। हर साल यहां औसत दर्ज संख्या लगभग 250 छात्र होते थे। स्कूल बंद करने से ऐसे छात्र जो वार्ड के भीतर ही इस विद्यालय में पढ़ना चाहते हैं उनकी पढ़ाई प्रभावित हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!