विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलवाने का वार्डवासियों को दिया आश्वासन
आमापारा के वार्डवासियों ने कक्षा पहली से आठवीं तक हिंदी माध्यम विद्यालय पूर्व की भांति संचालन करने की मांग को लेकर महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़ियाँ,ससदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद ,क्षेत्रीय विधायक संगीता सिन्हा व कलेक्टर जन्मजेय मोहबे को ज्ञापन सौपकर हिंदी माध्यम विद्यालय संचालन करने की मांग किया गया।जिस पर विधायक संगीता सिन्हा ने इस सबंध में मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया।कलेक्टर ने वार्डवासियों के चार सदस्य टीम को मिलवाने का आश्वासन दिया गया। जिस पर वार्ड के लोगो ने संतोष जाहिर किया।
छात्र हित को ध्यान रखते हुए आमापारा में हिंदी माध्यम विद्यालय फिर से संचालन करे प्रशासन
बता दे आमापारा के इंग्लिश मीडियम स्कूल के शुरू हो जाने से हिंदी मीडियम स्कूल बंद हो गया है। वार्डवासियों ने स्कूल के संबंध में अपनी मांग को लेकर पिछले एक वर्ष से स्थानीय प्रशासन से लगातार मांग किया जा रहा हैं।लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा जिसको लेकर वार्डवासियों में नराजगी देखी जा रही हैं। पालकों का कहना है कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए इंग्लिश मीडियम स्कूल तो चले बशर्ते कि हिंदी माध्यम का स्कूल यथावत संचालित रहे।
स्कूल बंद होने से हो रही पढ़ाई प्रभावित
आमापारा में स्कूल 1970 से संचालित हो रही थी। पहले यहां पांचवी तक की कक्षाएं लगती थी फिर 2011 में इसे हाईस्कूल के तौर पर उन्नायन किया गया। आमापारा के नामचीन हस्तियों ने यही से शिक्षा प्राप्त की है। इस विद्यालय ने अपना सफर बहुत ही खूबसूरती के साथ तय किया। इस स्कूल में कक्षा पहली से लेकर 10वीं तक के छात्र अध्ययन करते थे। हर साल यहां औसत दर्ज संख्या लगभग 250 छात्र होते थे। स्कूल बंद करने से ऐसे छात्र जो वार्ड के भीतर ही इस विद्यालय में पढ़ना चाहते हैं उनकी पढ़ाई प्रभावित हो गई है।