प्रदेश रूचि

*दिनभर तेजधूप ,शाम होते – होते बदलता है मौसम का मिजाज…….फिर तेज आंधीतूफान के साथ होती है हल्की बारिश…..किसानों के फसल प्रभावित, देर रात बीच रास्ते फिर गिरा बड़ा पेड़,बिजली पोल भी…..!*

 

धमतरी….. बीते कुछ दिनों से दिनभर तेजधूप और गर्मी के बाद देर शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल जाता है…वहीँ सिहावा – नगरी वनांचल क्षेत्र के अलग – अलग हिस्सों में तेज आंधीतूफान के साथ बारिश भी हो रहा है…वहीँ बीते देर रात हुए तेज आंधीतूफान के चलते सिहावा बोराई मार्ग पर बहीगाँव के पास एक बड़ा सा पेड़ बीच रास्ते गिर गया…जिसके चपेट में आने से बिजली पोल और तार टूटकर बिखर गया … जिसके बाद इलाके काफी समय तक बिजली भी गुल रही…सुबह इस बात की सूचना राहगीरों ने वन विभाग को दी जिसके बाद टीम मौके पर पहुँचकर पेड़ को हटाया और रास्ता क्लियर किया..

.कुछ दिनों से रोजाना शाम बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलती है…लेकिन बारिश के बाद अगले सुबह तेज धूप के चलते उमस भरे गर्मी लोगों को बेचैन भी कर देता है…वहीँ आंधीतूफान के कारण जंगली इलाके में पेड़ गिरने से बिजली भी गुल हो जाती है जिससे लोगों को अंधेरा में रहना पड़ता है…इधर अचानक हो रहे बारिश से किसानों के फसल भी प्रभावित हो रहे हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!