प्रदेश रूचि


सड़क हादसे में घायल सड़क किनारे मदद का लगा रहे थे गुहार…इस बीच संसदीय सचिव व मंत्री प्रतिनिधि आये आमने सामने…..

 

बालोद – संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंडरदेही के विधायक कुंवर सिंह निषाद ने बीच रास्ते मे रुककर दुर्घटनाग्रस्त वाहन चालकों मदद करते हुए उन्हें मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी की मदद से तत्काल इलाज के लिए बालोद जिला अस्पताल भेजा गया

दरअसल घोटिया में आयोजित निषाद समाज समाज के वार्षिक अधिवेशन जिसमे सूबे के मुख्यमंत्री का आगमन प्रस्तावित है जिसकी तैयारी का जायजा लेने संसदीय सचिव कुंवर सिंह घोटिया जा रहे थे इस बीच रानी माई मंदिर के आगे सड़क किनारे बाइक सवार गिरे हुए थे जिसमे एक महिला दो पुरुष थे जिसे देख संसदीय सचिव ने ततकाल अपनी गाड़ी रोकी और घायलों के हाल चाल पूछा वही एक व्यक्ति को।चोट आई।थी जिसे उपचार के लिए 108 को कॉल भी किया जा रहा था इस बीच 108 एम्बुलेंस में देरी की संभावना भी थी वही दुसरीं ओर से मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी आ रहे थे जिन्होंने भीड़ देखकर तत्काल अपनी गाड़ी रोकी और विधायक ने पीयूष सोनी से मदद का आग्रह किया जिस पर पीयूष ने तत्काल अपने वाहन से घायलों को ले गए वही घायलों ने भी संसदीय सचिव व मंत्री प्रतिनिधि का आभार व्यक्त किये मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार चारामा दरगहन से बालोद की ओर जा रहे थे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!