प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


लोकनिर्माण मंत्री पहुंचे रिसाली निगम क्षेत्र के इस जगह…लोगों समस्या सुन बोले …. घोषणा नहीं करेंगे…

0 6 करोड़ 40 लाख का भूमिपूजन व लोकार्पण

बच्चों को मिठाई खिलाते गृहमंत्री ने कहा नेशनल नहीं इंटरनेशनल खिलाड़ी बनो

– पानी, बिजली, नाली, सड़क के लिए 11 वार्डों में भूमिपूजन

दुर्ग/रिसाली – रिसाली निगम गठित होते ही एक वर्ष में 100 करोड़ के कार्य कराने के बाद क्षेत्रीय विधायक व गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू एक बार फिर वार्डों तक पहुंच रहे है। उन्होंने सोमवार की देर रात 11 वार्डों का भ्रमण कर कुल 6 करोड़ 40 लाख का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। देर रात गृहमंत्री ने मरोदा सेक्टर पूर्व में फुटबाल पे्रक्टिस करने वाले बच्चों से मुलाकात की।
गृहमंत्री मैत्री गार्डन के निकट 350 लाख की लागत से बनने वाले फुटबाल ग्राउण्ड का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। रात अधिक होने के बाद भी ग्राउण्ड में बच्चे पे्रक्टिस कर रहे थे। बच्चों को देख गृहमंत्री बिना देरी किए बच्चों से मिले और साथ मिलकर नारियल तोड़कर फुटबाल ग्राउण्ड के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान मंत्री ने अपने हाथों से बच्चों को मिठाई दी और कहा कि जल्द उन्हें फुटबाल के लिए सर्व सुविधा युक्त ग्राउण्ड मिलेगा। वे अच्छे से प्रेक्टिस कर स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल खेलों में हिस्सा लेकर रिसाली का मान बढ़ाए।

घोषण नहीं करेंगे

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में नागरिकों से मिले। कई वार्डों में समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे घोषणा नहीं करेंगे। निगम में महापौर बने केवल 4 माह हो रहा है। पूर्व में 100 करोड़ के कार्य हो चुके है। 6 करोड़ से विकास आज हो रहा है। नागरिकों को अधिक से अधिक सुविधा मिले यह उनकी प्राथमिकता है। इस दौरान उन्होंने रूआबांधा वार्ड 2 में बने बौद्ध समाज भवन परिसर में पेवर ब्लाक लगाने और पानी व्यवस्था शीघ्र उपलब्घ हो इसके लिए आश्वासन दिया।

ये थे मौजूद
भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर शशि अशोक सिन्हा ने की। वही विशेष अतिथि के रूप में सभापति केशव बंछोर, पार्षद टिकम सिंह साहू, माया यादव, धर्मेन्द्र भगत, रमा साहू, डाॅ. सीमा साहू, एमआईसी सद्स्य विलास राव बोरकर, चन्द्र प्रकाश निगम, डोमन लाल बारले, एमआईसी सद्स्य गोविन्द चतुर्वेदी, सनीर साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम में पार्षद शीला नारखेड़े, सारिका साहू, संजू नेताम, जमुना ठाकुर, सरिता देवांगन, एमआईसी सद्स्य ईश्वरी साहू, सोनिया देवांगन, पार्षद विनय नेताम, अनिल देशमुख, एमआईसी सद्स्य अनूप डे, नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त आशीष देवांगन समेत ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस कार्य का हुआ लोकार्पण व भूमिपूजन

वार्ड क्र. 02 रूआबांधा झिरीया पारा में बौद्ध समाज भवन का लोकार्पण लागत 10 लाख, डी.पी.एस. चैक के निकट हनुमान मंदिर व शनिमंदिर का जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन लागत 8 लाख, वार्ड क्र. 5 रूआबांधा सेंट थाॅमस काॅलज के निकट नाला निर्माण व व्यायाम शाला भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन लागत 24.90 लाख, वार्ड क्र. 23 सियान सदन का लोकार्पण लागत 12.80 लाख, वार्ड क्र. 28 शक्ति विहार नाली निर्माण व सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन लागत 119 लाख, वार्ड क्र. 29 सतनाम समाज भवन एवं मस्जिद के पास नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन लागत 49.95 लाख, वार्ड क्र. 20 स्टेशन मरोदा ओव्हर ब्रिज के नीचे आरो (वाॅटर एटीएम) का लोकार्पण लागत 4 लाख, नेवई गोठान स्थित मुर्गी शेड का लोकार्पण लागत 4.25 लाख, वार्ड क्र. 32 नेवई दशहरा मैदान के निकट हाई मास्क लाईट का लोकार्पण लागत 12 लाख, वार्ड क्र. 12 स्थित बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण लागत 10 लाख, वार्ड क्र. 11 में फुटबाल ग्राउन्ड निर्माण कार्य का भूमिपूजन लागत 350 लाख।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!