जिले राज्य और देश की अमन चैन की दुआ मांगी
सुबह से ही मुस्लिम भाइयो ने नया बस स्टैंड स्थित ईदगाह में एकत्रित होकर ईद की विशेष नमाज अदा करने के बाद अल्लाह से जिले, राज्य व देश की खुशहाली के साथ-साथ अमन चैन की दुआ मांगी। इसके बाद मुस्लिम भाइयो ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इधर जिला पुलिस ने भी ईद-उल-फितर पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी थी। शहर में दिनभर ईद की बधाइयां और दावतों का दौर चलता रहा।
दोगुनी हो गई खुशी
ईद में खुशी बांटने का दूसरा नाम है ईदी। ईद का चांद नजर आते ही छोटे बच्चे ईदी मिलने की उम्मीद से खुश हो गए। वहीं सिर्फ छोटे बच्चों को ही नहीं बड़े उम्र के लोगों को भी उनसे बड़ी उम्र के लोगों ईदी की मुबारकबाद दी गई।ईद के दिन को लेकर बच्चों मेें काफी उत्साह देखा गया। ईद की नमाज खत्म होते ही बच्चे अपने साथियों और दोस्तों के साथ त्योहार की खुशियां बांटते नजर आये।
दिन भर चला दावतों का दौर
ईद की नमाज के बाद शहर भर में दावतों का दौर चलता रहा। शहर की मुस्लिम बस्ती में लोगों का लगातार आना जाना रहा। इस खास दिन लोगों ने सेवई के साथ ही पकवानों का भी लुत्फ लिया।
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा ईद के मुबारक मौके पर 100 बच्चो को दिया कलम
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउण्डेशन बालोद के संरक्षक हाजी सलीम तिगाला ने बच्चों को ईद के मुबारक मौके पर ईदगाह में ईद की नमाज अदा करने के बाद 100 बच्चों को ईदी कलम ( पेन )दिया गया ।इसका मकसद बच्चों को शिक्षा के लिए जागरूक करना और कलम की ताकत को बढ़ाना है ।इस कार्यक्रम में ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउण्डेशन बालोद के अध्यक्ष हाजी जाहिद अहमद खान, संरक्षक हाजी सलीम तिगाला रफीक भाई ,आदिल हामिद सिद्दीकी, बशीर खान , अजहरुद्दीन कुरैशी , हसनात सिद्दीकी कार्यक्रम संयोजक रहीम मोहम्मद और मुस्लिम जमात के लोग मौजूद रहे ।