बालोद जिलें के इस स्कूल में 4 की जगह 2 ही भृत्य ..उसे भी दूसरे स्कूल में किया गया ट्रांसफर..इधर जनदर्शन में आवेदन लगाकर दिए आंदोलन की चेतावनी
बालोद/ कुसुमकसा –शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसुमकसा में पदस्थ दो भृत्यों का प्रतिनियुक्ति में नवीन पदस्थापना हेतु जारी आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर अनिल सुथार अध्यक्ष शाला विकास व प्रबंधन समिति ने जनदर्शन में कलेक्टर बालोद से भृत्य की समस्या से अवगत कराते हुए आवेदन दिया , अनिल सुथार ने बताया कि…