*अंचल में अंडी पेड़ के पूजन के बाद आज से होलिका दहन के लिए करेंगे लकड़ी एकत्र…अंडी पेड़ पूजन का क्या है महत्व*
बालोद-गुरुवार को माघ महीने की शुक्ल पंचमी को बसंत पंचमी के रूप में जिले में बड़े धूमधाम से मनाया गया। बसत पंचमी के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में होलिका दहन के लिए अंडे का पेड़ गाड़कर और पूजा अर्चना कर परंपरा निभाए गई,इसके साथ ही होलिका के लिए लकड़ियां एकत्रित करने का…