राजहरा खान समूह के सेवानिवृत कर्मचारियों व मृतक कर्मचारियों के परिवारों को पिछले 11 माह से नही ग्रेच्युटी की राशि…इस श्रमिक संघ ने BSP प्रबंधन पर लगाये मनमानी का आरोप
बालोद-जिले के राजहरा खान समूह के अंतर्गत विभिन्न ठेके में कार्य कर चुके सेवानिवृत कर्मचारियों व मृतक कर्मचारियों के परिवारों के साथ बी. एस.पी प्रबंधन का भेदभावपूर्ण रवैय्या एवं वित्त विभाग के अधिकारी के हठ रवैय्ये के चलते ग्रेच्युटी भुगतान की राशि 11 महीनों से लंबित है, जिसका शीघ्र निराकरण करने की मांग को लेकर…