*बालोद जिले में अब तक 338 पशुओं पर लम्पी वायरस के मिले लक्षण…जिले भर के 53 गांवो में पशु विभाग केम्प लगाकर कर चुके टीकाकरण…. वही इस बीमारी को लेकर डॉक्टरों ने कहा….*
बालोद, बालोद जिले में विगत कुछ दिनों से लम्पी स्क्रीन बीमारी का फैला हुआ है। पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक ने बताया कि यह बीमारी एक वायरस के द्वारा मच्छर एवं मक्खियों के काटने से पशुओं में फैलता है। उन्होंने बताया कि बालोद जिले में अब तक 338 पशुओं में रोग के लक्षण पाये…