*पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से वाहन चालक परेशान… रिन्यूअल कार्य के नाम पर गिट्टी बिछाकर छोड़ दिया.. आम लोगो को भी करना पड़ रहा मशक्कत*
बालोद-पाररास से बघमरा तक बायपास मार्ग पर पीडब्ल्यूडी की लापरवाही के कारण केवल गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। कार्य शुरू हुए एक माह हो गए लेकिन अब तक सड़क अधूरी पड़ी है। ठेकेदार ने गिट्टी डालकर छोड़ दिया है। जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। गिट्टी डाले एक महीने बीत गए फिर…