*PSC Political पीएससी भर्ती मामले में कांग्रेस का पलटवार ..बोले भाजयुमो रमन सिंह से पूछे 15 साल में अधिकारी व्यापारी के बच्चे पीएससी में सलेक्ट कैसे हुये?…..इस वर्ष रमन सिंह के करीबी अधिकारी की भतीजी भी चयनित हुई है …भाजयुमो को पीएससी दफ्तर नहीं बल्कि रमन सिंह का निवास घेरना चाहिये*
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजयुमो को पीएससी दफ्तर नहीं बल्कि रमन सिंह के निवास को घेरना चाहिए और उनसे पूछना चाहिए कि 15 साल के भाजपा के शासनकाल के दौरान अधिकारी, व्यापारी और राजनेता के पुत्र एवं आपस में भाई बहन पीएससी में सलेक्ट कैसे हो गये? पीएससी…