
गुरुर जनपद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बोले भाजपा में रहकर काम करूंगी..लेकिन भाजपा जिलाध्यक्ष बोले कांग्रेसियों से हाथ मिलाने वाले कैसे भाजपा समर्थित होंगे..बोले सबकी शिकायत होगी
बालोद बालोद जिले के जनपद पंचायतों में इन दिनों अध्यक्ष चुनाव जारी है.वही गुरुवार को बालोद जिले के सबसे हाई प्रोफाइल सीट गुरूर जनपद अध्यक्ष चुनाव में भाजपा सदस्य आपस में बट गए.इस पूरे चुनाव में जहां कांग्रेस अपना प्रत्यासी नही उतार पाए तो वही भाजपा दो गुट में बट गए.जिसके बाद भाजपा ने…