
बालोद के ग्राम खैरडिगी मे बोर के गड्ढा में फंसे ग्रामीण के शव को एसडीआरएफ की टीम ने निकाला..देर रात डेढ़ बजे तक किया गया रेस्क्यू
बालोद/गुरुर (खोमेश्वर गुरूपंच) बालोद जिला के ग्राम खैरडीगी में बोर के गड्ढे में फंसे लगभग 35 वर्षीय ग्रामीण के शव को रात्रि 1:38 बजे बाहर निकाला। यह घटना 3 सितंबर को देर शाम की है। परिजनों के मुताबिक ग्राम खैरडिगी निवासी लगभग 35 वर्षीय रामकुमार, घर के 2 अन्य सदस्य के साथ हाथ से…