*जीएसटी महानिदेशालय ने धोखाधड़ी वाले आईटीसी मामलों का किया खुलासा… दिसंबर 2023 तक 98 गिरफ्तारियों के साथ 18,000 करोड़ रुपये से जुड़े 1,700 धोखाधड़ी वाले आईटीसी मामले आए सामने*
माल एवं सेवा कर आसूचना महानिदेशालय ने वित्तीय वर्ष 2023-24 (दिसंबर 2023 तक) में 98 गिरफ्तारियों के साथ 18,000 करोड़ रुपये से जुड़े 1,700 धोखाधड़ी वाले आईटीसी मामलों का पता लगाया चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 (दिसंबर 2023 तक) में 1,700 फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के मामले सामने आए हैं। 18,000 करोड़ रुपये का पता लगाया गया है और 98 धोखेबाजों/मास्टरमाइंड को पकड़ा…