*नाम महात्मा लेकिन कर्म दुरात्मा वाले..स्कुल व कार्यालयीन बैठक में नशे में धुत होकर पहुंचने वाले एक शिक्षक हुआ निलंबित.. तो दूसरे पर कार्यवाही के लिए संचनालाय भेजा गया पत्र*
बालोद-सोमवार को विवेकानंद सभागार में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास खण्ड के सभी प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयकों की जाति प्रमाण पत्र छात्रवृत्ति एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक आहुत की गई थी। जिसमें महात्मा राम उइके, प्राचार्य, शा.उ.मा.वि.बरही, वि.खं. बालोद शराब के नशे में बैठक में उपस्थित होकर अनर्गल शब्दों का उपयोग कर रहा था,…