बालोद- बालोद जिले में जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर भैंसबोड़ के आंगनबाड़ी केंद्र में टाइल्स गिरने से बच्चों के घायल होने से हड़कंप मच गया हैं।घटना के बाद से अभिभावकों में काफी आक्रोश व्याप्त है। अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में लगाए गए टाइल्स में जमकर भ्रष्टाचार हुआ था और इस भ्रष्टाचार की भेंट उनके नौनिहाल चढ़ रहे हैं।वही इस मामले पर महिला बाल विकास अधिकारी हरिकीर्तन राठौर गैरजिम्मेदाराना बयान देते हुए पुराने टाईल्स को आगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा हटाया दिया था एक दो जगह पुराने टाइल्स बचा था जिनके कारण दुर्धटना होने का हवाला दिया जा रहा हैं।बता दे कि एक माह पहले ही क्षेत्र के जनपद सदस्य संजय बैस ने डौण्डी ब्लॉक के सभी आंगनबाड़ी भवन में करोड़ो रूपये के टाइल्स लगाने के निर्माण कार्य में बड़े पैमाने में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाकर शासन प्रशासन का ध्यानार्षन कराया था लेकिन शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया और भैसबोड के आगनबाड़ी में टाइल्स गिरने से 5 बच्चे दुर्धटना का शिकार हो गए।
जनपद सदस्य ने जनपद के बैठक में टाईल्स गिरने का उठाया था मुद्दा, इस पर अधिकारी द्वारा नही दिया कोई ध्यान
पूरे ब्लाक में आंगनबाड़ी में लगे टाइल्स जो कि 6 से आठ महीने ही हुये है कि यह कार्य लगता है. भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया. बहुत ही घटिया काम करके ठेकेदार निकल गया. अब सर दर्द वहां के आंगनबाड़ी सहित कार्यकर्ता एवं सरपंच का हो गया है. पूरे ब्लाक में कही भी टाइल्स सही सलामत नहीं लगाया गया है. भवनों में लगा टाइल्स पूरा उखड़ने लगा है। बच्चे पढ़ते रहते है और टाइल्स गिरता रहता है जिससे बच्चों को चोट लगने का भय बना रहता है, जनपद सदस्य संजय बैस ने आंगनबाड़ियों क्षेत्र का निरीक्षण कर बताया कि जहाँ-जहाँ टाइल्स लगा है. पूरे जगह देख गया. कर आ रहा हूं आंगनबाड़ियों की स्थिति अच्छी नहीं है, जिस विकास की कल्पना कर टाइल्स लगाया गया. पूरे ब्लाक में कही भी टाइल्स सही सलामत नही लगाया गया है, भवनों में लगा टाइल्स पूरा उखड़ने लगा है। बच्चे पढते रहते है और टाइल्स गिरता रहता है जिससे बच्चो को चोट लगने लगने की बाते कही गई थी।लाखों रुपये का चूना लगाकर ठेकेदार निकल गया, लेकिन इन आंगनबाड़ियों के बच्चे का सुध लेने वाला कोई नही हैं। संजय बैस ने जनपद पंचायत की मीटिंग में भी इस मामले टाईल्स गिरने का मामला उठाया था, लेकिन जिम्मेदार है अधिकारियों के ऐसे मामलों पर कोई ध्यान नही दिया गया।
लाखों खर्च करके लगे टाइल्स
बता दें खनिज न्यास निधि के तहत लाखों रुपयों को खर्च करके आंगनबाड़ी केंद्रों के दीवारों पर टाइल्स लगाए गए थे। ग्रामिणों का आरोप है इन्हें लगाने में जमकर भ्रष्टाचार किया गया था। जिसके कारण इस तरह की घटना सामने आई है। आंगनबाड़ी केंद्र में बैठकर पढ़ाई कर रहे बच्चे इस दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इस संबंध में जनपद सदस्य संजय बैस का भी कहना है कि आंगनबाड़ी बनाने के नाम पर भ्रष्टाचार तो हुआ है।
1 माह में ही उखड़ने लगी टाइलें
ग्रामीणों का कहना है कि टाइल्स लगाने का काम बाहर के लोगों ने किया है। बाहर से लोग आए और टाइल्स पर आकर चले गए। टाइल्स लगने के 1 महीने के अंदर ही टाइल्स उखड़ने लगे हैं और इस तरह की दुर्घटना पहले भी सामने आ चुकी है। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे जो बड़ा ही दुर्भाग्य जनक है।
पढ़ाई रोचक बनाने के नाम पर भ्रष्टाचार
बता दें कि आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षाप्रद टाइल्स लगाए गए हैं। टाइलों में वर्णमाला सहित जीव जंतु और अन्य पाठ्यक्रम के क्षेत्रों से जुड़ी जानकारी छपी हुई है। जो बच्चों को सीखने के लिए प्रेरित करती है। पढ़ाई को रोचक बनाने के उद्देश्य से लगाए गए इस टाइल्स में भ्रष्टाचार किया गया है। जिसके परिणाम स्वरुप बच्चों की जान पर आफत आई है और प्रदेश के कई आंगनबाड़ी केंद्रों में इस तरह की घटनाएं सामने आई है। जिससे बच्चों के बीच सुरक्षा का डर बना हुआ है और अभिभावक भी अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र भेजने से कतरा रहे हैं।
पुराने एक दो टाईल्स बचा था जिसके कारण हुई दुर्धटना
महिला बाल विकास अधिकारी हरिकीर्तन राठौर ने कहा कि भैसबोड क्रमांक तीन आगनबाड़ी डोंडी क्षेत्र में आता हैं।इसमें टाईल्स गिरने की धटना हुई हैं।जिसमे चार बच्चों को चोटें आई हैं।चारो बच्चो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।डॉक्टर द्वारा धबराने वाली बातें नही होने की बाते कही गई हैं।बच्चो का मलहम पट्टी लगाया गया हैं।आगनबाड़ी कार्यकर्ता से बात हुई हैं। जिस पर आगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा कहा गया कि पुराने टाईल्स को हटाया गया था।एक दो टाईल्स बचा था जिसके कारण दुर्धटना हुई हैं।बच्चे आगनबाड़ी रूम के बीच मे बैठे थे।कुछ बच्चे टीवी देखते देखते इधर उधर धूम रहे थे इस कारण दुर्धटना हुई हैं।
ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने एसपी को सौपा ज्ञापन
डौण्डी ब्लाक के ग्राम भैंसबोड़ आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक तीन में गलत निर्माण के कारण 04 आदिवासी बच्चे गंभीर चोटिल हुए ऐसे निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर करने की मांग को लेकर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष देवलाल ठाकुर ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा हैं। देवलाल ठाकुर ने बताया कि सोमवार को ग्राम भैंसबोड़ आंगनवाड़ी क्रमांक-03 में टाईल्स गिरने से 04 बच्चों ललित कुमार पिता कौशल हल्बा, योगेन्द्र कुमार पिता रूपराम हल्बा, कुमारी मिताली पिता देवसिंह हल्बा, कुमारी राशि पिता युगलकिशोर हल्वा को सर में गंभीर चोटे आई है । 08 महिने पहले ही इस टाईल्स को लगाया गया है जो अमानक एवं गलत तरीके से लगाया गया है । जिसकी शिकायत जनपद सदस्यों द्वारा ब्लाक स्तर पर किया गया था। उसके बाद भी किसी भी प्रकार की विभागीय कार्यवाही नहीं कि गई है। जिसका खमियाजा छोटे आदिवासी बच्चे जान को जोखिम में डालकर भुगतना पड़ रहा हैं। देवलाल ठाकुर ने ऐसे भ्रष्ट ठेकेदार एवं जिनके सानिध्य में हुए कार्य उन सब के खिलाफ एफआईआर करने की मांग पुलिस अधीक्षक से किया है।