बालोद ….जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर कन्नेवाड़ा हाई स्कूल मैदान में शबरी स्पोट्स क्लब व अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद जिला बालोद के मार्गदशन में 15 अपैल से 15 जून तक जिले में युवक युवतीओ को निशुल्क दो माह की सैन्य प्रशिक्षण कोचिंग दी जा रही हैं जिसमे जिले के कुल 190 लोगो ने कोचिंग के लिए अपना पंजीयन कराया जंहा प्रथम दिन 15 युवती व 75 युवकों को ट्रेनिग दी गई ।
देखे पूरी खबर हमारे यूट्यूब चैनल पर
जिसमे फिजिकल, मेडिकल, लिखित परीक्षा , मेडिटेशन, मोटिवेशनल ट्रेनिंग शामिल हैं। वही इस युवक युवती के कोचिंग के लिए मुख्य रूप से तोरण सिन्हा, लीलाधर साहू, खुनेश्वर गजेन्द्र , देवेन्द्र डड़सेना ,नंद किशोर साहू , उमेश साहू , इंद्रजीत सिन्हा, परमेश्वर देवहरे ,रूपेन्द्र सिन्हा जी, लीलाराम डड़सेना ग्राम पंचायत करहीभदर, भोमराज साहू , भगवान सिंह, सरिता यादव सरपंच ग्राम पंचायत कन्नेवाड़ा का सहयोग है