बालोद-बालोद जिले के मनरेगा कर्मियों के हड़ताल को आज भारतीय जनता पार्टी ने अपना समर्थन दिया है भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने धरना स्थल पर मनरेगा अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित किया इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत सदस्य जनपद पंचायत सदस्य व भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे जिला पंचायत अध्यक्ष ने कड़े शब्दों में सरकार की निंदा करते हुए कहा कि यहां की सरकार ने इतने परिवारों को आज कड़ी धूप में बैठने को विवश कर दिया है ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।
हर संभव मदद के लिए खड़ी है भाजपा
भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद के अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने मनरेगा अधिकारी कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि चाहे जो भी परिस्थिति हो भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है और परिवार होने के नाते आप लोगों के साथ सदैव यहां पर कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हुआ है आपके हर आंदोलन में हम साथ हैं उन्होंने कहा कि मनरेगा कर्मियों ने नहीं कहा था कि प्रदेश सरकार इस तरह का घोषणा पत्र बना है उसके बाद उन्हें पूरा करने के लिए आप सबको सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ना पड़े।
क्या अब तक नहीं हुआ 10 दिन
सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर कांग्रेस ने नियमितीकरण का वादा मनरेगा कर्मियों से किया था परंतु आज तक इस सरकार का 10 दिन पूरा नहीं हुआ है जुमलेबाज सरकार है और अपने झूठे वादों के दम पर सरकार में आई है उन्होंने कहा कि मनरेगा ग्रामीण क्षेत्रों का विकास का मील का पत्थर है और यहां की सरकार मील के पत्थर को ही किस गाने का काम कर रही है इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत सदस्य कीर्तिका साहू जनपद पंचायत सदस्य पूनम साहू संजय साहू महेश्वरी ठाकुर लोमेश हिरवानी सहित मनरेगा के अधिकारी कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष प्रेम देवांगन संरक्षक ओम प्रकाश साहू बालोद ब्लाक के अध्यक्ष अरुण डौंडीलोहारा ब्लाक के अध्यक्ष नीरज वर्मा डौंडी ब्लाक के अध्यक्ष प्रशांत सोमवीर गुरुर के अध्यक्ष गजेंद्र देवांगन गुंडरदेही के अध्यक्ष अमित गुप्ता मौजूद रहे।