धमतरी….परिक्षेत्र साहू समाज नगरी की बैठक संपन्न हुई जिसमें कर्मा जयंती 28 मार्च को मनाने पर विचार विमर्श करते हुए भव्य रुप से मनाने का फैसला किया गया जिसमें भव्य शोभायात्रा ग्रामीण साहू सदन से निकलकर तहसील साहू सदन में समाप्त होकर सभा होगी। उसके पश्चात 30 अप्रैल व 1 मई को तहसील साहू समाज महासभा का आयोजन तहसील साहू सदन नगरी में किया जाएगा जिसके संबंध में परिक्षेत्र साहू समाज द्वारा अपने ग्रामीण एवं परीक्षेत्र के सभी पंघार कोअलग अलग कार्य परीक्षेत्र के द्वारा सौंपा गया एवं उसे भव्यता प्रदान करने के लिए सबसे शारीरिक एवं आर्थिक सहयोग की अपील की गई। महासभा में गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय ताम्रध्वज साहू जी को मुख्य अतिथि बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से परीक्षेत्रीय अध्यक्ष राजकुमार साहू, संरक्षक रामगोपाल साहू, सचिव योगेश कुमार साहू, कोषाध्यक्ष देऊराम साहू, सह सचिव पवन किरण साहू, प्रदेश युवा प्रकोष्ठ संगठन सचिव दुर्गेश गंजीर, अंकेक्षक वरुण किरण साहू तहसील युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनिरुद्ध साहू पेमन स्वर्णबेर पदुमलाल साहू योगेश कुमार साहू हरीश कुमार साहू सुरेश कुमार साहू रघुराम साहू ईश्वरलाल साहू अध्यक्ष नगरी, वीरकुमार साहू ज्वाला प्रसाद साहू अमृतलाल साहू श्रीमती कीर्ति लता साहू श्रीमती अलका साहू श्रीमती फूलबाई साहू श्रीमती चेलेश्वरी साहू अंकेक्षक, योगेश कुमार साहू युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, बिरनपुर ग्रामीण अध्यक्ष गुरुदयाल साहू, देवपुर ग्रामीण अध्यक्ष खेमेन्द्र साहू, बोध सेमरा ग्रामीण अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू, मोदे ग्रामीण अध्यक्ष कमलेश साहू एवं बहुत संख्या में क्षेत्र साहू समाज नगरी के स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे…