धमतरी….. अब जंगल में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम गश्त करेगी…कल यानी शुक्रवार को एसपी प्रशांत ठाकुर जिले के अंतिम छोर बोराई क्षेत्र के दौरा पर थे… साथ सीतानदी उदंती टाईगर रिजर्व के एसडीओ राकेश चौबे भी मौजूद रहे…इस दौरान बोराई में बने जांच नाका, चेकपॉइंट का निरीक्षण कर अपराध पर लगाम लगाने के निर्देश दिए…वहीँ वन क्षेत्रों में होने वाले अवैध गतिविधि और अपराध पर चर्चा किये…बता दे की बोराई छग. और उड़ीसा के सीमा पर है जो अतिसंवेदनशील और नक्सलप्रभावित इलाका है… जहां गांजा तस्करी , लकड़ी की तस्करी,जंगल में अवैध उत्खनन , सहित कई अवैध मामला का शिकायत मिलते रहती है… हालांकि पुलिस और वन विभाग शिकायत मिलने पर कार्रवाई भी करते है…बीते दो दिन पहले ही बोराई पुलिस ने 45 किलो गांजा जप्त कर गांजा तस्करों पर कार्रवाई किया, और गांजा को लेकर पहले भी कार्रवाई होती रही है… इधर जिले का चार्ज लेने के बाद से ही एसपी प्रशांत ठाकुर ,अपराध पर रोक लगाने राजपत्रित अधिकारियों और सभी थाना प्रभारियों को लगातार सख्त निर्देश दे रहे तो वहीँ खुद भी ग्राउंड में जाकर स्थिति का जायजा ले रहे है….
*SP ने बताया…*
एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि बोराई गए थे वन विभाग वालों से कहा है कि गांजा स्मगलिंग ,या जंगल से संबंधित कोई भी अपराध होता तो बताइए कार्रवाई करेंगे..जॉइंट ऑपरेशन करेंगे…
*एसडीओ बोले…*
एसडीओ टाईगर रिजर्व राकेश चौबे ने बताया कि वन अपराध शिकार ,अवैध उत्खनन ,अतिक्रमण, लकड़ी की तस्करी को लेकर एसपी साहब से चर्चा किया हूँ एसपी साहब ने कहा है सँयुक्त गश्त कर कार्रवाई करेंगे… विभाग में पर्याप्त स्टाफ नहीं होने के कारण दिक्कत होती है… एसपी साहब की बहुत अच्छी पहल है पुलिस का सहयोग मिलना वन विभाग के लिए बहुत अच्छा है ,निश्चित ही वन से संबंधित अपराधों में कमी आएगी…