प्रदेश रूचि

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस गांव में हुआ गृह प्रवेश कार्यक्रम….जिपं.अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने कहा प्रधानमंत्री हर गरीबों के सपनों को पूरा कर रहेईदगाह मैदान में नमाज अदा कर मांगी खुशहाली और तरक्की की दुआ.. ईधर नपाध्यक्ष प्रतिभा ने छोटे छोटे बच्चो को गले लगाकर दी बधाईबालोद की नम्रता निर्मलकर ने इस मामले में समूचे प्रदेश में बढ़ाया बालोद का मान..क्या है पूरा मामला..पढ़े ये खबरBalod जिले के गंगा मईया मंदिर में 9 सौ आस्था का कलश हुआ प्रज्जवलित….9 दिनो तक माता आराधना के साथ होंगे ये कार्यक्रमसीएम साय ने एक साथ 50 नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर सुरक्षाबलों को दी बधाई….बोले छत्तीसगढ़ में भय से भरोसे की ओर बदल रहा है बस्तर


*शराब के नशे में वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं…….SP के सख्ती के बाद 14 लोगों के ऊपर ताबड़तोड़ कार्रवाई…..9200 जुर्माना भी वसूला गया…!*

 

धमतरी……धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारी,यातायात एवं थाना/चौकी प्रभारी को यातायात के बढ़ते दबाव के चलते राष्ट्रीय राजमार्गों व मुख्य मार्गो में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हाईवे पेट्रोलिंग एवं उसमें संलग्न कर्मचारियों को सतत पेट्रोलिंग करते हुए निगरानी रखने निर्देशित किया गया है…..तीनों हाइवे पेट्रोलिंग वाहन को अपने निर्धारित रूट में सतत पेट्रोलिंग करते रहने के निर्देश दिए गए हैं ,कहीं दुर्घटना होने पर उन्हें तत्काल उपचार हेतु पहुँचाया जा सके।

पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में में हुए सड़क दुर्घटना के आंकड़ों की समीक्षा किया गया जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वालों की संख्या ज्यादा पाए गए …जिसको गंभीरता से लेते हुए सभी थाना/चौकी प्रभारियों एवं यातायात प्रभारी को सख्त निर्देश दिया गया,शराब पीकर वाहन चलाने वालों वाहन चालकों की चेकिंग करते हुए वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाये जाने पर लगातार वैधानिक कार्यवाही किया जाये…

थाना धमतरी से 01,थाना रूद्री से 02 थाना कुरूद से 01 थाना भखारा से 01 बिरेझर चौकी 03 थाना मेचका से 02 यातायात से 04 शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने वाले लोगों के ऊपर की वैधानिक कार्यवाही की गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पी.डब्ल्यू.डी.एनएचआरसी.परिवहन विभाग,नगर निगम की संयुक्त मिटिंग कर ब्लैक स्पाट दुर्घटना जन्य क्षेत्रों के को चिन्हांकित कर उसमें सुधार की कार्यवाही किये जाने के लिये निर्देशित किया गया है… एवं दुर्घटना रोकने के लिए सतत प्रयास की जा रही है…..साथ ही समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाई जा रही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!