बालोद-बालोद जिले में शुक्रवार को कोरोना बम फूटा है। कोरोना की तीसरी लहर में पहले बार 141 कोरोना पॉजिटिव मिला है ।वही कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है। जिले में आज 24 धंटे में 141 कोरोना पॉजिटिव मिला है। आपको बता दे कि जिले में आज 141 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद एक्टिव मरीजो की संख्या 596 हो गई हैं। वही धर में रहकर उपचार ले रहे मरीजो की सख्या 553 हैं और आज 88 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है।कोरोना के 20 मरीज कोविड अस्पताल में भर्ती है। जिसकी पुष्टि जिला-प्रशासन ने की है।