प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


पूर्व सीएम ने निकाय चुनाव में धनबल के उपयोग के सहारे जीत तो कालीचरण मामले में प्रदेश सरकार पर दिया ये बड़ा बयान…पढ़े पूरी खबर

बालोद-पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह गुरुवार को ईरागुड़ा में गुरुधासी जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पहुचे थे।इस दौरान पत्रकारो से चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कालीचरण की गिरप्तारी पर कहा कि सवाल भाजपा शासित राज्यो में गिरप्तारी का नही है।सवाल आयोजक कौन था? आयोजक काग्रेस पार्टी थी।काग्रेस शासित राज्य में धटना हुई है।उन्होंने कहा कि पूरे आयोजन समिति में सारे सदस्य थे जो कैबनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है।उस दौरान सारे लोग उपस्थित थे।डॉ रमन सिंह ने कहा कि इस बात का सवाल है, सवाल कहा गिरफ्तार हुआ नही है।आयोजन करने वाला काग्रेस पार्टी और काग्रेस के पदाधिकारी है।ये प्रश्न उठाना उनको नैतिक अधिकार नही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने भूपेश बधेल को कटाक्ष करते हुए कहा कि उसको मालूम ही नही रहता जिस प्रकार से मैने पहले कहा कु महात्मा गांधी के ऊपर कोई टिप्पणी कभी भी बर्दाश्त नही की जाएगी।महात्मा गांधी महात्मा गांधी है।कालीचरण के गिरप्तारी पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून को अपना काम करना है।


चुनाव में जनता का रुख साफ है, काग्रेस इस बार के चुनाव हो जाएगी साफ

पूव मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में जिस प्रकार से जनबल और धनबल व प्रशासन का जितना उपयोग हुआ है।नगरीय निकाय चुनाव में जिस प्रकार से सेफ हुआ है।मुझे लगता है कि आज तक के इतिहास में कभी भी नही हुआ है।आने वाले चुनाव में जनता का रुख साफ है काग्रेस पूरी तरह से इस बार साफ हो जाएगी।डॉ रमन सिंह ने कहा कि ये चुनावी दौरा नही है।गुरुधासी दास जयंती समारोह में जा रहा हु। कार्यकर्ता में उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!