प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


राज्य स्तरीय बेसिक स्काउट गाइड कोर्स में जिले के 195 शिक्षक हुए प्रशिक्षित….राज्य से नियुक्त 33 प्रशिक्षकों ने दिया प्रशिक्षण….

 

*राज्य स्तरीय बेसिक स्काउट गाइड कोर्स में जिले के 195 शिक्षक हुए प्रशिक्षित,स्काउटिंग की आधारभूत जानकारी,ध्वज शिष्टाचार,वनविद्या,नॉटिंग-लेसिंग जैसे जीवनोपयोगी शिक्षा की मिली जानकारी*

*राज्य से नियुक्त 33 प्रशिक्षकों ने दिया प्रशिक्षण:7 दिवस का रहा यह आवासीय प्रशिक्षण: शासकीय उ मा वि दुधली में हुआ यह आयोजन*

*ग्रैंड कैम्प फायर में शामिल हुए संसदीय सचिव कुंअर सिंह निषाद, उद्घाटन में जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर एवं समापन के अतिथि रहे जिलाशिक्षाधिकारी बालोद*

शासकीय उ मा वि. दुधली में आयोजित सात दिवसीय आवासीय राज्यस्तरीय बेसिक कब मास्टर-फ्लॉक लीडर/स्काउट मास्टर-गाइड कैप्टन/रोवर लीडर-रेंजर लीडर्स प्रशिक्षण शिविर शानदार सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमे बालोद जिले के 195 शिक्षक/शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया गया। इन्हें राज्य से नियुक्त 33 प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 7 दिवस तक चलने वाले इस आवासीय प्रशिक्षण में स्काउटिंग की आधारभूत जानकारियों से परिचित कराया गया,नियम प्रतिज्ञा,बी पी सिक्स,चिन्ह,सैल्यूट,आदर्श वाक्य,प्रार्थना,झंडागीत,सांध्यगीत तथा कई एक्टिविटी सांग्स भी सिखाये गए। जीवनोपयोगी शिक्षा के अंतर्गत वनविद्या, फर्स्ट एड, नॉटिंग-लेसिंग,ध्वज शिष्टाचार,जैसे आवश्यक प्रशिक्षण देकर पारंगत किया गया।

भारत स्काउट-गाइड राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन्त चंद्राकर,राज्य सचिव कैलाश सोनी,राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट/गाइड टी के एस परिहार एवं सरिता पांडेय के निर्देशानुसार यह आयोजन जिला अध्यक्ष सुभाष पुसतकर,जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चन्द्राकर,जिलाशिक्षाधिकारी एवं जिला सचिव जितेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।

जिला सचिव जितेंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि यह आयोजन शा उ मा वि दुधली में सम्पन्न हुआ जहां प्रशिक्षणार्थियों को शासकीय छात्रावास और सरस्वती शिशु मंदिर भवन में आवास और भोजन सुविधा प्रदान की गई।प्रशिक्षणार्थियों को
कब,बुलबुल,स्काउट,गाइड,रोवर,रेंजर इन सभी छह विंग में बांटकर विंग के अनुसार प्रशिक्षण दिया गया,सभी विंग के लिए शिविर संचालक तथा सहायक शिविर संचालक राज्य से तय किये गए थे जो कि स्काउटिंग योग्यता में एल टी/ए एल टी/ एच डब्ल्यू बी धारी हैं।

*शिविर उद्घाटन*
उद्घाटन अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर,मोहम्मद तिगाला सरपंच, जिला आयुक्त गाइड दुर्गेशनंदिनी यादव,देशमुख जनभागीदारी अध्यक्ष एवं ग्राम दुधली के गणमान्य जन के आतिथ्य में हुआ। शिविर दिवस के मध्य में जिला अध्यक्ष सुभाष पुसतकर प्रशिक्षणार्थियों से रूबरू हुए और उन्हें अपने विद्यालय में दल संचालन हेतु प्रेरित किये।

*स्वच्छता अभियान*
शिविर के समस्त प्रशिक्षणार्थियों व प्रशिक्षकों द्वारा ग्राम दुधली के बाज़ार,स्कूल,मुख्यमार्ग आदि की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।

*ग्रेंड कैम्प फायर में पंहुचे संसदीय सचिव*

दिनभर प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत शिविरार्थी प्रतिदिन कैम्प फायर करते हैं जिसमे वह सांस्कृतिक कार्यक्रम कर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं,एक दिन विशेष ग्रैंड कैम्प फायर होता है जिसके मुख्य अतिथि संसदीय सचिव कुंअर सिंह निषाद थे। इस अवसर पर संसदीय सचिव ने स्काउटर गाइडर्स की कला कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा कि- वे स्वयं छात्रजीवन में स्काउट और ncc के कैडेट रहे,स्काउट अनुशासन की पाठ पढ़ाता है,आत्मनिर्भर बनाता है,समाज और प्रकृति से जोड़ता है।जिले के सभी विद्यालयों में स्काउट गाइड का दल संचालित होना चाहिए और वहां के शिक्षकों को इस तरह का प्रशिक्षण अवश्य देना चाहिए।इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर,जिला उपाध्यक्ष विक्रम राजपूत,कोदू राम दिल्लीवार(ब्लाक अध्यक्ष कॉंग्रेस),brcc डौंडी डी के पुरोहित आदि विशेष अतिथि रहे।

*वनविद्या में 6km पैदल हाईक पर गए गोंदली डैम*

स्काउटिंग इज आउटिंग अर्थात स्काउटिंग प्रयोगात्मक शिक्षा होती है,जीवनोपयोगी शिक्षा होती है,इसमे विभिन्न कठिन परिस्थितियो का सामना करना सिखाया जाता है,इसी परिपेक्ष्य में सभी प्रशिक्षणार्थियों को वनविद्या सिखाने के लिए 6km का पैदल हाईक कराया गया, जंगल जाकर बिना बर्तन के भोजन बनाना,बिना संसाधन के चुनौतियों का सामना करना सिखाया गया,प्रकृति से जुड़कर उसके संवर्धन और संरक्षण हेतु प्रेरित किया गया।

*सर्व धर्म प्रार्थना*
शिविर के अंतिम दिवस सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी धर्मों के धर्मावलम्बी प्रतिनिधियों ने अपनी प्रार्थना किया।जिसमें समस्त प्रशिक्षक और प्रशिक्षणार्थियों ने सामूहिक प्रार्थना किया।

*समापन*
प्रशिक्षण के समापन अवसर पर जिलाशिक्षाधिकारी पी सी मरकले, विकासखण्ड शिक्षाधिकारी डौंडीलोहारा नवीन यादव एवं प्राचार्य दुर्गेशनंदिनी यादव के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ,जहां सफल स्काउटर गाइडर्स को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

*इन शिविर संचालको व सहायक संचालको ने दिया प्रशिक्षण*

*शिविर संचालक-* टी के एस परिहार(स्काउट),योगेश्वर प्रसाद गांगुली,भोला राम साहू(कब),चंद्रशेखर पवार(स्काउट), भुवन सिन्हा(रोवर),गौरी मावले(बुलबुल),सीमा साहू(गाइड),कैशरीन बेग(रेंजर),धनेश्वरी सोनवानी (Doc)
*सहायक शिविर संचालक-* जितेंद्र शर्मा,मिलन सिन्हा,मारुति शर्मा,भागवत साहू,नेमसिंह साहू,चंद्रशेखर दिल्लीवार,अजय ठाकुर,खिलेश्वर गंजीर,मधुसूदन यादव,एस आर प्रेमन,छगन बंसोड़,गजेंद्र खरे,महेश जगनायक,कैलाश साहू,परमानंद साहू,बसंती पिकेश्वर,तुलसी साहू,डीलेश्वरी साहू,सोनी कुमारी,लिलिपुष्पा एक्का,रोहणी नायक,मधुमाला कौशल,गायत्री साहु,नोम साहू,तनुजा बंजारे,तथा क्वाटर मास्टर दायित्व मिलन सिन्हा,रूपेंद्र सिन्हा और चंद्रशेखर अडील निभा रहे थे।इस शिविर में उपाध्यक्ष दयालु पिकेश्वर और सहायक जिला संगठक प्रेमलता चंद्राकर प्रशिक्षणार्थी बनकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।शिविर में शा उ मा वि दुधली के रोवर्स और रेंजर्स खुशाल,रितिक,ब्रजेश,लवकुमार,चंद्रशेखर,प्रशांत,यशराज,दामिनी,रितिका,गेंदकुमारी,तारिका दीक्षा,हिमानी आदि ने अपनी सेवाकार्य प्रदान की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!