धमतरी….. वन विभाग की टीम अवैध अतिक्रमण को लेकर बेहद गंभीर है… लिहाजा सेमरा पंचायत के ग्राम भाटखार में अवैध अतिक्रमण को लेकर वन विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई किया है… दरसअल बिड़गुड़ी वन परिक्षेत्र के आरक्षित कक्ष क्रमांक 468 में भाटखार के लोग कृषि प्रयोजन से मेड़ बंदी का कार्य कर रहे थे….. अवैध अतिक्रमण करने के अपराध में भारतीय वन अधिनियम की धारा 26(1) ज, तथा लोक संपत्ति क्षति निवारन अधिनियम 1984 की धारा 3(1) एवं (2) के तहत कार्रवाई करते हुए 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया…
..बता दे कि पूर्व में भी इनके द्वारा अतिक्रमण किया गया था …जिस पर कार्यवाही करते हुए उन्हे बेदखल किया गया था… वहीँ बीते कुछ दिनों से एक बार फिर इनके द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था… जिसे बंद करने हेतु वन विभाग के कर्मचारी द्वारा पूर्व में इन्हे समझाइश भी दी गयी थी… जिसके बाद भी इनके द्वारा काम बंद नही किया गया अतः उसी क्रम में कार्यवाही करते हुए उन्हे जेल भेजा गया…
वहीँ इस मामले में बिड़गुड़ी वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि सेमरा पंचायत के भाटखार में अवैध अतिक्रमण को लेकर 19 लोगों के खिलाफ कार्रवाई किया गया है… पूर्व में लोगों को समझाइश दिया गया था पर लोग मानने को तैयार नहीं है… आगे भी कार्रवाई चलता रहेगा..