कोरबा – पब्जी के बाद अब एक मोबाइल गेम जो इन दिनों बच्चो के साथ साथ युवाओ के सर चढ़ कर बोल रही इस गेम का नशा इतना कि युवा इसके टास्क कंप्लीट करने के चक्कर मे तो गेम के चक्कर धोखे से खुद अपनी जान जोखिम में लगा रहे है कुछ ऐसा ही मामला आया है छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में .जहां फ्री फायर गेम खेल रहे बच्चे ने तेज बारिस से बचने अचानक घर के बाउंड्रीवाल से छलांग लगा ली जिसके बाद बाउंड्रीवाल से लगे गेट का नुकीला राड पेट के पार होने से बच्चे की मौत हो गई
घटना कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र के राजीव नगर की है जहाँ स्कूल की बाउंड्रीवाल में बैठकर फ्री फायर गेम खेल रहा एक बच्चा अचानक हुई बारिश से बचने के लिए लोहे के गेट से छलांग लगाने की कोशिश की। इससे वह मुख्य द्वार में लगे लोहे के नुकीले राड पर गिर गया। राड पेट के आरपार होने से उसकी मौत हो गई। राधिका वैष्णव का 14 साल का पुत्र व कक्षा नौंवी का छात्र राहुल वैष्णव अपने तीन दोस्तों के साथ शासकीय विद्यालय परिसर की बाउंड्रीवाल में चढ़कर मोबाइल में वीडियो खेल रहा था। उसके मित्रों के अनुसार अचानक तेज गरज के साथ बारिश होने लगी,इससे बचने के लिए राहुल छह फीट ऊंचे लोहे के गेट से छलांग लगाने की कोशिश की। इससे वह गेट में लगे नुकीले राड पर गिर पड़ा। राड पेट से आरपार हो गया। दोस्त उसे किसी तरह गेट से बाहर निकाल कर घर तक लाए। राहुल की अवस्था देख मां राधिका बेहोश हो गईं। बच्चे को आनन-फानन में विद्युत कंपनी के एचटीपीपी स्थित विभागीय अस्पताल भी ले गए, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया,इस घटना से पूरे इलाके में मातम का माहौल है,