प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


दल्लीराजहरा के सन्नी डीजे के गोदाम में चल रहा था जुए का फड़…पुलिस में दबिश देकर 7 लोगो को किया गिरफ्तार

बालोद-जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के वार्ड 22 में स्थित सन्नी डीजे का गोदाम में 52 पत्ती ताश से रुपये पैसा लगाकर खेल रहे 7 जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा।पुलिस ने जुआरियों से 2004 रुपये नगद,6 नग मोबाइल कीमत 20 हजार रुपये की जब्ती की कार्यवाही किया गया।पुलिस ने इन जुआरियों को 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।पुलिस ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर वार्ड 22 स्थित सन्नी डीजे का गोदाम राजहरा में कुछ लोग बैठकर 52 पत्ती ताश से रूपये पैसों का हार जीत का दाव लगा कर जुआ खेल रहे 7 लोगो को धेराबन्दी कर गिरप्तार किया गया। पुलिस ने पवन कुमार पिता रामबिलास निषाद उम्र 21 वर्ष, करनजीत पिता हरविंदर सिंह उम्र 24 वर्ष. गंगा राम पिता रोहित निषाद उम्र 18 वर्ष, पप्पू यादव पिता अशोक यादव उम्र 25 वर्ष, बी.संतोष पिता बी.रमन्ना उम्र 22 वर्ष, गणेश निषाद पिता कृष्णा निषाद उम्र 25 वर्ष एवं धनराज कुमार पिता संजय कुमार उम्र 21 वर्ष साकिनान राजहरा के द्वारा उक्त गोदाम में 52 पत्ती तास से रूपये पैसों का दाव लगा कर जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। उक्त आरोपी के कब्जे से 2004 रूपये, 06 नग विभिन्न कंपन्नी के इस्तेमाली पुरानी एंडरायड मोबाईल कीमती 20,000 रूपये जुमला कीमती 22,004 रूपये एवं 52 पत्ती तास समक्ष गवाहों के जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया है। उक्त आरोपियों का कृत धारा 13 जुआ एक्ट का पाया जाने से उन्हे समक्ष गवाहों के गिरफ्तारी पत्र के माध्यम से विधिवत गिरफ्तार किया गया। प्रकरण जमानतीय होने तथा सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!