बालोद-जिले के डोंडी थाना क्षेत्र के ग्राम काकडकसा में गुरुवार की रात 2 बजे धर का दरवाजा खटखटाकर तीन व्यक्ति हथियार से लैस लाल सलाम वाले होने की धौस देकर डरा धमकाकर संदूक की चाबी मांगकर धर के चारो सदस्यों को एक जगह बिठाकर संदूक में रखे सोने चांदी जेवरात व नगद 9 हजार सहित 20 हजार रुपये की चोरी कर ले गया। प्रार्थी जगेश्वर गोड़ ने धर में चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 392 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। जगेश्वर ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात्रि को सहपरिवार खाना खाकर अपने अपने कमरे में सो गये, कि रात्रि 29 जुलाई की रात 02 बजे दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर दरवाजा खोला। तो तीन व्यक्ति बाहर गली में खडे थे, जिसे पुछा तुम लोग कौन हो कहां से आये हो कहने पर उन्होने हम लोग लाल सलाम वाले बताया । पानी गिर रहा था, थोडा देर रूककर पानी छोडने के बाद चले जायेगे बोला गया। उसके बाद तीनो व्यक्ति घर के अंदर आये, जिसमें से एक व्यक्ति लंबा हथियार रखा था। जिसमें से दो व्यक्ति बरसाती कोट पहने हुए थे जिन्होने मेरा बेटा व बहु कहां सोये है बेटा को बुलाव कहने पर बेटा को बुलाया तो एक व्यक्ति ने बेटा को नाम, गांव व पता पुछा जिन्होने हम लोगो को डराया धमकाया और संदुक के चाबी मांगने पर चाबी दे दिया और मुझे व मेरे पत्नी व लडके, बहु हम चारो लोगो को एक जगह बैठाकर रखे थे, संदुक के अंदर रखे नगदी 9 हजार रूपये व आलमारी में रखे एक जोड चाबी की पैर पटटी कीमती 1 हजार रूपये तथा एक जोड सोने की खिनवा 10 हजार रूपये सहित 20 हजार रूपये को निकालकर ले गये। तीनो व्यक्ति छत्तीसगढी भाषा में बातचीत किये, तीनो व्यक्ति अपने चेहरे को गमछा से ढका था। तीनो व्यक्ति के उम्र करीबन 25 से 30 साल के है। जिसमें से एक का ऊंचाई छोटे कद का, दो व्यक्ति लंबे थे कमरा में लाईट जल रहा था, मैं तीनो व्यक्ति को देखकर पहचान जाऊंगा।
बतादे बालोद जिला फिलहाल नक्सलमुक्त जिला घोषित हो चुका है वही इस बीच खुद को लाल सलाम के व्यक्ति बताकर अज्ञात लुटेरों ने फिर से पुलिस के कान खड़े कर दिए है बहरहाल देखना होगा ये आरोपी कब तक पुलिस की पकड़ में आता है और क्या ये वास्तव में किसी नक्सलियों की हरकत है या कोई नक्सलियों के नाम पर दहशत फैलाने का काम कर रहे है बहरहाल बालोद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट चुकी है