बालोद- जिला किसान मोर्चा के तत्वाधान मे गरियाबंद जिले के राजिम में किसानों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने की मांग को लेकर मंगलवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया
इस दौरान गरियाबंद जिले के प्रभारी व भाजपा प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि यह पर जब मध्यप्रदेश का यह हिस्सा हुआ करता था तब यहां भाजपा 14 घंटे बिजली की मांग करती थी और यहां डॉक्टर रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ को सरप्लस बिजली वाला राज्य बनाया पहले कृषि के लिए 18 प्रतिशत ब्याज लगता था पर आज सरकार ने ब्याज दर को कम किया है पटवारी आज गिरदावरी के नाम पर जमीन कांट रहे हैं पर यहां किसान का पुत्र हूं बोलकर यहां किसानों से ठगी कर रहे हैं भाजपा सरकार ने 15 साल धान खरीदा कभी गिरदावरी नहीं की और खाद बीज की संकट नहीं आई थी। वही इस आंदोलन में माध्यम से भाजपा नेता राकेश यादव प्रदेश के कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते नजर आए