भिलाई – प्रदेश के गृह मंत्री के विधानसभा क्षेत्र और मुख्यमंत्री के गृह जिला में गोलीकांड कर पुलिस को खुले रूप से चुनौती दे रहे आरोपी मुकुल सोना को आखिरकार पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी मुकुल सोना को नालंदा बिहार से गिरफतार किया है। सोमवार को पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया।
भिलाई में गोलीकांड कर फरार हुए मुकुल सोना को आखिरकार पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। मुकुल सोना पिछले 20 दिनों से पुलिस को चकमा देकर फरारी काट रहा था लेकिन इस बार पुलिस ने उसे नालंदा बिहार से धर दबोचा । दुर्ग पुलिस ने बिहार से गिरफतार करने के बाद आरेापी को भिलाई ले आई है। इस पूरे मामले का खुलासा दुर्ग एसपी प्रशांत अग्रवाल ने किया
गोलीकांड के आरोपी मुकुल सोना पकडा गया है लेकिन इसके दो साथी मुकेश पंचर ओर नगेंद्र अब भी फरार है जिनकी तलाश पुलिस कर रही हैं। आरोपी मुकुल सोना ने 5 जुलाई की रात हिस्टीशिटर पिंकी राय पर तीन राउण्ड फायर किया था। गनीमत थी कि गोली पिंकी राय पर नही लगी । घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। पुनः 10 जुलाई को मुकुल सोना ने फिर उसी क्षेत्र में तीन राउण्ड फायर कर पुलिस को चुनौती दी। इसके बाद वो क्राईम पेटोल और यूटयूब से आयडिया लेकर पुलिस को चकमा देता रहा। इसे पकडने में पुलिस ने कोई कसर नही छोडी।
पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त कटटा, कारतूस, मोबाईल फोन, कार एवं मोटर सायकल जप्त भी जप्त कर ली है। आरोपी मुकुल सोना ने पुलिस से बचने सोशल मीडिया का सहारा लिया और वाईफाई के माध्यम से बातचीत कर वो अपने आपको अपडेट रखा हुआ था। इसी बीच पुलिस ने भिलाई में इसके सहयोगी करीब 12 लोगों को गिरफतार किया जो किसी न किसी माध्यम से मुकुल का सहयोग कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक तौर पर गोली चलाने की वजह तत्कालीक घटना ही रही।
पुलिस आरोपी को न्यायालय मे पेश कर उसे रिमाण्ड में लेने की तैयारी कर रही है । उम्मीद है कि इससे और भी कई राज बाहर आ सकेंगे। बहरहाल पुलिस को एक बडी सफलता प्रापत हुई है। इसके लिए दुर्ग एसपी प्रषांत अग्रवाल ने टीम को रिवॉर्ड देने की भी घोषणा की है।