● तीसरी लहर के मद्देनजर बच्चो को लेकर जताई चिंता ●
वैज्ञानिकों के द्वारा कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के प्रति अधिक प्रभाव पड़ने का अंदेशा जताया गया है। इस हेतु कमेटी द्वारा जिला प्रशासन को अनुशंसा की गई कि जिले में स्थापित शासकीय, गैरशासकीय अस्पतालों में बच्चों के लिए अलग से चिकित्सा की व्यवस्था एवं पृथक से वार्ड निर्मित किया जाये, जहां पे बच्चे सुविधाजनक स्थिति में ईलाज करा सके।
● स्कूल खोले जाने से पहले प्रशासन को दिया निर्देश ●
आगामी 2 अगस्त को राज्य शासन द्वारा शैक्षणिक संस्थानों को खोले जाने का जो प्रस्ताव लाया गया है उस संबंध में कमेटी के द्वारा विचार किया गया और यह तय किया गया कि जिला शासन को विशेष रूप से निर्देशित किया जाता कि यदि शैक्षणिक संस्था खोले जा रहे है तो उसके पूर्व शिक्षकों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के संबंध में प्रशिक्षण दिलाया जावे। साथ ही अभिभावकों को भी इस संबंध में जागरूक बनाने हेतु कार्यक्रम किया जावे।
● बरसात में अधिक सतर्कता से कार्य करे प्रशासन ●
वर्तमान में बरसात के मौसम को देखते हुए बालोद जिले में आने वाले जंगली क्षेत्र में मलेरिया, डायरिया, सर्पदंश एवं आकाशीय बिजली कड़कने से घटना का प्रभाव अधिक होता है। लोगों को जागरूक बनाने के लिए शासन द्वारा जो विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही जिसका जमीनी स्तर पर प्रत्येक व्यक्ति को लाभ हो जिसके लिए जिला प्रशासन को अधिक सतर्कता से कार्य करते हुए एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद से सामंजस्य स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित करे।