प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


*ब्रेकिंग : 71 लाख से अधिक की ठगी करने वाले दो आरोपी पकड़ाए……..वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों से वसूले थे रुपये…!*

 

धमतरी……पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मयंक रणसिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नगरी कोमल सिंह नेताम के द्वारा गठित टीम में एएसआई राजपूत प्रधान आरक्षक शेखर सिन्हा आरक्षक सौरभ साहू बाबूलाल मरकाम द्वारा नगरी के अपराध क्रमांक 54 /20 धारा 420 120 बी 467 468 भा द वि के फरार आरोपियो 1. धर्मेंद्र कुमार साहू पिता दीनदयाल साहू उम्र 40 वर्ष2. घनश्याम साहू पिता दीनदयाल साहू उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी ग्राम शंकर नगर खम्हारडीह रायपुर जिला रायपुर को पकड़ने में सफलता प्राप्त किया है….

आरोपियों द्वारा दीनदयाल साहू खम्हरडीह डीह रायपुर एवं नगरी के निवासी अनिल बनपेला के साथ मिलकर मिलकर अपराधिक षड्यंत्र कर वन विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर क्षेत्र के कई बेरोजगारों से 71,66,500 रूपया से अधिक राशि ठगी किया गया था आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!