दुगली……जिले के नगर पंचायत नगरी के डमकाडिही वार्ड क्रमांक एक के निवासी समाजिक,परंपारिक एवं सर्वाजनिक आयोजनों में निरंतर योगदान देने वाले, आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज नगरी मुड़ा क्षेत्र के उपाध्यक्ष,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के एक सक्रिय कार्यकर्ता मिलनसार एवं हँसमुख चेहरा के धनी तोरण नेताम जो वाहन दुर्घटना में नगरी पेट्रोल पंप के आसपास दुर्घटना के शिकार के हो गए गत दो सप्ताह से राजधानी रायपुर के एक अस्पताल में सर को चोट लगने से कोमा में थे जिनका अंततः निधन हो गया जिनके निधन से आदिवासी समाज में एक बड़ी क्षति हुई है मृतक तोरण नेताम के चार बच्चे हैं जिनमें तीन लड़कियाँ हैं और एक लड़का वार्ड क्रमांक 1 के युवा पार्षद टिकेश्वर ध्रुव एवं परिवार वालों ने बताया बड़ी लड़की के हाँथो में गत 30 जून को मेंहदी का रश्म विवाह होने वाली थी विवाह के तिथि के कुछ ही दिन पहले तोरण नेताम दुर्घटना के शिकार हो गए नगर पंचायत नगरी के इस हृदय विदारक घटना को सुनकर नहावन कार्यक्रम के रोज क्षेत्रीय विधायक राज्य मंत्री की दर्जा प्राप्त, मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाँ. लक्ष्मी ध्रुव शोकाकुल परिवार के बीच डमकाडिही पहुंची और परिवार जनों से मिली इस दौरान गहरी संवेदना ब्यक्त की साथ ही मृतक तोरण नेताम का अकास्मिक इस दूनिया से भरा पूरा परिवार छोड़ कर जाना बहुत बड़ी क्षति महसूस करते हुए ब्लॉक काँग्रेस कमेटी नगरी की अपूरणनीय क्षति कही।वहीं विधायक ने मृतक के चारों बच्चों को भावी जीवन के लिए उचित मार्गदर्शन देते हुए शोकाकुल परिवार जनों को इस दुखद घड़ी में हरसंभव मदद करने की आश्वासन दी और मृतक के निवास से ही दुर्घटना के कार्यवाही के लिए नगरी टी.आई.कोमल नेताम से कार्यवाही की जानकारी लेते हुए दुर्घटना का अंजाम देने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया।इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखनलाल ध्रुव, जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के उपाध्यक्ष भानेन्द्र ठाकुर,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री पी.के.राजन,महामंत्री सचिन भंसाली ,नगर पंचायत नगरी के एल्डरमेन भरत निर्मलकर,पेमन स्वर्णबेर,नरेश छेदैहा,वार्ड क्रमांक एक के पार्षद टिकेश्वर ध्रुव,सोहन चतुर्वेदी,जिला सर्व आदिवासी समाज के मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र राज ध्रुव,जितेन्द्र ध्रुव,हेमलाल मरकाम,राम ओटी,दुर्गेश ध्रुव सहित शोकाकुल परिवारों के साथ समाजिकजन भी मौजूद रहे।