बालोद – जिले के दल्लीराजहरा-डौंडीलोहारा मार्ग पर राजनांदगांव के मोबाइल व्यापारी पूनमचंद कोचर के 2 कर्मचारियों के साथ मंगलवार की रात 10.40 बजे मोटरसाइकिल में सवार 3 से 4 व्यक्ति द्वारा चाकू की नोक पर 13 लाख 34 हजार नगद सहित लैपटॉप,50 हजार रुपये का चेक,चालान बुक,बार कोड स्नेकर सहित कुल 13 लाख 94 हजार 500 रुपये की लूट की घटना का बड़ा मामला सामने आया हैं। प्रार्थी पूनम कोचर अज्ञात चोर के खिलाफ डोंडीलोहारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 294,394,506,427,34 भादवी के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। राजनांदगांव निवासी पूनम कोचर ने पुलिस को बताया कि मेरा स्वयं का चंदू मोबाइल एण्ड इलेक्ट्रानिक का दुकान हैं । मैं अलग-अलग कंपनी की मोबाइल की बिक्री घूम-घूम कर अलग-अलग कस्बों में जाकर करता हूं । सहयोग के लिये अपने साथ 01 से 02 सेल्समेन/ड्रायवर को रखता हूं । 21 जून को अपने मार्केटिग के काम पर पखांजूर में था । हर सप्ताह 21 जून को मेरे सेल्समेन/ड्रायवर अक्षय तिवारी, सचिन महोबिया को बोला था कि दुकान में जितने भी नये मोबाइल का स्टाक हैं उसको कार में लेकर राजनांदगांव से निकलो और हर काउंटर में जाकर ग्राहकी करके तूम लोग पखांजूर पहुंचों । मैं वहां पर तुम लोगों को मिलूगा । उसी दिन को ड्रायवर/सेल्समेन अक्षय तिवारी एवं सचिन महोबिया मेरे बताये अनुसार मोबाइल, चालान बुक, लेपटाप को लेकर राजनांदगांव से निकलकर, देवरी, दल्लीराजहरा, डौण्डी, भानूप्रतापपुर, दुर्गकोदल में ग्राहकी करते हुये रात्री में पखांजूर पहुंचे तब रात्री साढ़े 9 बजे हो गए थे । अक्षय तिवारी एवं सचिन महोबिया से मिला और देर रात्री तक बिक्री-वसूली का चालान मिलाकर हिसाब किया तथा रात्री होने से पखांजूर के ग्राहक नान्तूराय के घर सभी लोग सो गये। 22 जून को सुबह उठकर मैं अपने साथ अक्षय एवं सचिन को साथ लेकर मार्केट के लिये निकला तथा दिन भर बांदे, कापसी, पखांजूर में मार्केटिंग किये तब शाम का साढ़े 7 बजे गए थे। मुझे घरेलू काम से दुसरे दिन धमतरी जाना था । इस कारण अपने सेल्समेन/ड्रायवर अक्षय तिवारी तथा सचिन महोबिया को अब तक किये गये मार्केटिग वसूली का नगदी रकम 13,34,000 रूपये, 01 लेपटाप माइक्रोमैक्स कंपनी का, बारकोड स्केनर कीमती 2500, चालान बुक तथा 50,000 रूपये की चेक को राजनांदगांव के दुकान में बडे भैंया के पास जाकर देने हेतु दिया एवं दोनो को कार क्रमांक CG-04,LZ-0244 में उन्हे भेज दिया मैं अपने व्यापारी के घर रूक गया ।
आरोपियों द्वारा आँख और चेहरे में स्प्रे डालकर कार के पीछे सीट में रखी रुपये से भरी बैग लूट कर हो गए फरार
पूनम कोचर ने बताया कि मंगलवार की रात्री 10.45 बजे सचिन ने फोन करके बताया कि हमारी गाडी में लूट हो गया हैं । हमे मारपीट किये हैं । तुम जल्दी डौण्डीलोहारा के जाटादाह के पास पहुचों तब इस बात की जानकारी दल्लीराजहरा के व्यापारी रमेश मित्तल एवं अन्य दोस्तों को दिया जरा जाकर जाटादाह के पास देखो क्या हुआ हैं । मैं पखांजूर से अपनी कार में रात्री 01/00 बजे के आसपास घटना स्थल पहुंचा तब देखा लोगो की भीड लग चूका था । अक्षय तिवारी एवं सचिन महोबिया दोनो मौके पर मिले जिन्होने ने मुझे बताया कि पखांजूर से निकलने के बाद कार से सीधे राजनांदगांव जा रहे थे । हमारी कार 70-80 के स्पीड में चल रही थी तभी 10/40 बजे ग्राम जाटादाह के पहले पिछे से मोटर सायकल में कुछ लोग आये और कार के ड्रायवर साईड के दरवाजा के कांच को लोहे हथौडा से ठोकर मारकर तोड दिये जिससे हम डरकर कार को अनबैलेस होने से सडक से नीचे कार उतर गया और वही पर रूक गये । हमारे कार क्रमांक CG-04,LZ-0244 की दरवाजा का कांच टूट गया था तथा एक लोहे का हथोडा फेंक कर मारने से अंदर आ गया था । कार के रूकते ही 03-4 लोग हेलमेट पहन कर आये और कार का दरवाजा खोलकर हम दोनो को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे जिससे हमें चोट आया हैं तथा 03-4 व्यक्ति हमें मां बहन कि गंदी गंदी गालिया देकर धमकी देने लगे की जो भी रखे हो दे दो नही तो तुम दोनो को चाकू से गोली से मार देगे ऐसा बोलकर हमारे आंख, चेहरा में उन लोग कुछ स्प्रे डाल दिये जिससे हम लोग आंख बंद कर लिये तब अपने हाथ को कार अंदर डालकर पिछे का दरवाजा खोलकर पिछे सीट में रखे बैंग जिसमें नगदी रकम 13,34,000, लेपटाप, चालान बुक, 50,000 का चेक तथा बारकोड स्केनर रखा था को एवं हम दोनो के पर्सनल सामान रखे दोनो बैंग को 03-4 व्यक्ति लूट कर अपने मोटर सायकल से राजहरा की ओर चले गये हैं । ऐसा दोनो ने बताया तथा सभी व्यक्ति हेलमेट पहनना भी बताये हैं । घटना के बाद से मेरे दोनो सेल्समेन/ड्रायवर बहुत ज्यादा घबराये हुए हैं ठीक से बोल नही पा रहे थे।