बालोद- बालोद जिले में जहां आये दिन अवैध प्लाटिंग का मामला सामने आने लगा है वही प्रशासन इस अवैध प्लाटिंग को रोकने अब तक कोई कारगर कदम नही उठाया जिसके चलते अब आम लोग इन भूमाफियाओं के जालसाजी के शिकार हो रहे है और जिला कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर है लेकिन इनको न्याय कब तक मिल पायेगा ये कह पाना मुश्किल है कुछ ऐसे ही मामलों को लेकर बालोद कलेक्टर में शिकायत की गई है जिसमे बालोद निवासी डाली बाई साहू , हेमलाल साहू, पुत्र दीपक साहू द्वारा खसरा नं.136/ को विभिन्न व्यक्तियों को विक्रय करने के उद्देशय से लगभग 16 टुकड़ो में भूखंड काटकर एवं आने जाने के लिए 20 फिट से 27 फिट तक का रास्ता का मानचित्र दिखाकर 12 लोगो के साथ छल कपट और धोखाधड़ी कर अपनी भूमि को भूखंडों में विक्रय करने पश्चात रास्ता नही दिए जाने के सबंध में अनावेदकगणों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर आज 12 लोगो ने थाना पहुचकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन थाना प्रभारी को सौपा है। ज्ञापन में बताया गया कि अनावेदक क्रमांक 01 डाली साहू के नाम पर ग्राम सिवनी में पटवारी हल्का नंबर 21 रा नि य तहसील बालोद में भूमि खसरा नंबर 136/ 1रकबा करीब एक एकड़ स्थित है ।जिसे डाली साहू,हेमलाल साहू व दीपक साहू द्वारा विभिन्न व्यक्तियों को विक्रय करने के उद्देश्य से लगभग 16 टुकड़ो में भूखंड काटकर व आने जाने का रास्ता का मानचित्र दिखाकर लोगो के पास विक्रय किया गया है।
पीछे की जमीन को अधिक राशि मे विक्रय कर लोगो के साथ किया धोखाधड़ी
बालोद झलमला दुर्ग रॉड पर ग्राम सिवनी में अनावेदक डाली साहू की भूमि खसरा नंबर 136/1 भूमि अनावेदक हेमलाल की पत्नी के नाम पर रही है ।खसरा क्रमांक 135/4 से होकर 236/4 जो कि भारतीय देवी साहू पति बेनुराम साहू की भूमि से होकर खसरा नंबर 136/1 पर जाती है ।जो डाली साहू के नाम पर है ।हेमलाल साहू व पुत्र दीपक साहू द्वारा भूमि विक्रय का लाभ अर्जित किया है और अब उक्त भूमि पर रास्ता नही है।इस तरह से लोगो के साथ धोखाधड़ी करते हुए पीछे की जमीन को अधिक राशि मे विक्रय किया गया है।
रास्ता देने से कर दिया मना
श्रीमती लक्ष्मी जैन व नितिन जैन ने बताया कि अनावेदक ने अवेदकगन से जमीन की पूर्व प्रतिफल की राशि प्राप्त कर दखल व कब्जा दे दिया है।परंतु बाद में उनके द्वारा रास्ता देने से मना किया जा रहा है।जिसके कारण हम लोगो की आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान हो गए हैं।इन लोगो के द्वारा उक्त भूमि में से रास्ता दिखाकर विक्रय किया गया है।लेकिन अब रास्ता देने से मना किया जा रहा है।इस प्रकार से हम लोगो के साथ धोखाधड़ी कर जमीन की विक्रय किया गया है।ज्ञापन सौपने के दौरान श्रीमती लक्ष्मी जैन,नितिन जैन,श्रीमती संगीता देवांगन, राजेश लुल्ला,दिनेश मखीजा, दुष्यंत हिरवानी,अंजली डड़सेना,नितिन सोनबरसा,ट्रेजा बाई जोशी,दिव्या जोशी,सत्यभामा रामटेके,उषा मेश्राम शामिल थे।