प्रदेश रूचि

जल सरंक्षण:- कलेक्टर पहुंचे गुण्डरदेही ब्लाक के भाठागांव (बी)….जल जतन अभियान के कार्यों का लिया जायजा…इन कामों का किया अवलोकनबालोद जिले के इस किसान की फसल भारत के अलग अलग राज्यो सहित नेपाल तक जाती है..कलेक्टर ने इस किसान के फसलों का लिया जायजा.. ईधर किसान ने कलेक्टर से कहा………“देश का प्रकृति परीक्षण” अभियान का प्रथम चरणः छत्तीसगढ़ राज्य को मिला पूरे देश में तीसरा स्थान ..सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई*30 मार्च से चैत्र नवरात्र होगा प्रारंभ..नवरात्र को लेकर बालोद जिले के गंगा मइया मंदिर में तैयारी अंतिम चरण पर*बालोद नपाध्यक्ष ने बस स्टैंड सहित शहर के विभिन्न समस्यायों और मांगो को लेकर बालोद कलेक्टर तथा एसपी से मिले..नपाध्यक्ष बोले विकाश के साथ समस्यायों का होगा निराकरण


बालोद कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष ने की अपने कार्यकारिणी का गठन…कार्यकारिणी में सभी वर्गों को दिया गया महत्व

 

बालोद- बालोद ब्लाक काग्रेस के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने जिला काग्रेस कमेटी अध्यक्ष चन्द्रप्रभा सुधाकर द्वारा प्रस्तावित ब्लाक की कार्यकारिणी की सूची को अनुमोदित किया है।रविवार को ब्लाक अध्यक्ष चन्देश हिरवानी ने अपनी कार्यकारणी की धोषणा किया है। जिसमे ब्लाक उपाध्यक्ष पुराणिक साहू,सुशील बाई साहू,कोषाध्यक्ष जमील बक्स,महामंत्री रोहित सागर,माखन सार्वा, माधव डड़सेना,एनुराम साहू,शोशल मीडिया प्रभारी देवेंद्र साहू,सचिव प्रशांत चन्द्राकर,जितेंद्र पटेल,यमवंतीन चन्द्राकर ,राकेश उइके,पुरुषोत्तम भंडारी शामिल हैं।ब्लाक कार्यकारणी सदस्यों में प्रमुख रूप से कमलेश श्रीवास्तव, हेमंत यादव,कुलेश्वरी ठाकुर,शोभाराम ठाकुर,अकबर कुंजाम,जनदिन निषाद,कुंती ठाकुर को बनाए गए हैं।

 

विशेष आमंत्रित सदस्य

विशेष आमंत्रित सदस्यों में प्रमुख रूप से देवेंद्र साहू,फूलबाई नायक,चिंदकाश आर्य,भूषण लाल श्रीवास्तव, राजेन्द्र निषाद,मुरारी लाल,चेतन साहू,डॉ अशोक आकाश,शभु साहू,मनोज यादव, रेखा निषाद,वर्षा, तमलाल साहू,निर्मला बंजारे,तेजराम साहू,हरिराम माधव कोमिया, आदित्य दुबे,मीना डड़सेना,नरेंद्र देशलहरा, प्रमोद यादव,पूर्णिमा केशरिया,रामचन्द्र धृतलहरे,रामु मंडावी,सुखसागर निषाद,चंद्रभान ठाकुर,सुंदरसिंह ठाकुर,साधुराम पटेल,रमेश निषाद,नरेश सोनी , जोहन प्रधान, सुरेंद्र सिन्हा, डोमार साहू,कपिल राणा,बंशीलाल साहू,मूलचंद साहू,भादुराम मंडावी,धर्मेंद्र रामटेके,चन्द्रहास यादव,खोमन देशमुख,रोहित सागर,उदयराम ,मुकुंद पटेल,प्रेमलाल सिन्हा,धनूऊराम भुआर्य,दिनेश साहू,गिरधर चन्द्राकर,उषा नेताम,पोमेश साहू,अमृता नेताम,मोतीलाल बढ़ई ,शारदा सिन्हा को शामिल किया है।इसके साथ ही युवा काग्रेस,महिला काग्रेस,एनएसयूआई, किसान काग्रेस व विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों एवं पंचायती राज के समस्त काग्रेस समर्पित प्रतिनिधियों ,सहकारी संस्थाओं के समस्त काग्रेस समर्थित प्रतिनिधि को विशेष आमंत्रित सदस्य में रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!